बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसा (Road Accident in Begusarai) हुआ है. सुबह में घर से बाहर टहलने गये युवक को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे वह युवक जख्मी हो गया. आसपास के लोगों ने आनन फानन में नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन इलाज करते समय डॉक्टर ने व्यक्ति की मौत की पुष्टि कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक के पास एनएच 31 का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बगहा में बच्चे की जान बचाने में गड्ढ़े में घुसी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल
ट्रैफिक चौक के पास हुई टक्कर: बताया जाता है कि लोहिया नगर निवासी अंडा विक्रेता जोगिंदर महतो सुबह घर से बाहर टहलने के लिए निकला था. उसी समय शहर के ट्रैफिक चौक के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे जोगिंदर महतो बुरी तरह घायल हो गया. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के समय ही मौत हो गई. घटना की सूचना परिजनों को दी गई जिसके बाद परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें:-जानलेवा ओवर स्पीडिंग: लॉकडाउन के दौरान भी बिहार में सड़क हादसों में गई 11,000 से ज्यादा लोगों की जान
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस: सुबह में घूमने निकले लोगों ने पुलिस को बताया कि तेज गति से आ रहे वाहन ने अचानक ट्रैफिक चौक पर घूम रहे युवक को ठोकर मार दिया, जिससे युवक वहीं गिर गया. वाहन के चपेट आने से व्यक्ति वाहन के साथ घसीटते हुए कुछ दूरी तक चला गया. उसके बाद वाहन चालक फरार हो गया. नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस आसपास के सारे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, जिससे वाहन का पता लगाया जा सके.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP