बेगूसरायः जिले के गांधी स्टेडियम में रविवार को बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया. 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बेगूसराय के ऐतिहासिक गांधी मैदान में श्रम संसाधन मंत्री ने संबोधित करते हुए लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. वहीं, सरकार की योजनाओं और सरकार की ओर से किए जा रहे कामों की विस्तृत चर्चा की.
गांधी स्टेडियम में मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि भारतीय गणतंत्र अंतरराष्ट्रीय पटल पर सभी देशों के लिए एक आदर्श के रूप में सुशोभित है. आजादी के दीवानों, स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों के मूल्य आदर्शों और सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ते रहना है.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा राज किले पर शान से लहराया तिरंगा, स्टूडेंट यूनियन्स ने किया ध्वजारोहण
श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने किया झंडोत्तोलन
बेगूसराय में रविवार को गणतंत्र दिवस को लेकर जगह-जगह उल्लास का माहौल था और लोग खुशियां मनाते देखे गए. इस मौके पर जहां लोगों ने देश के गणतंत्र को अपना धरोहर बताया. वहीं, देश के महापुरुषों को याद कर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की.