बेगूसरायः अनलॉक वन शुरू होते ही एक बार फिर लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं. दिनदहाड़े लुटेरे बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. नगर थाना क्षेत्र के विष्णु चौक के पास बाइक सवार लोगों ने एक किसान से चालीस हजार रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देकर बदमाश आराम से फरार हो गए.
बदमाशों ने पीछा कर छीना बैग
जानकारी के अनुसार नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा निवासी किसान यशवंत कुमार अपने भतीजे विक्रम कुमार के साथ बाइक से हर हर महादेव चौक आए थे. सबसे पहले उन्होंने एचडीएफसी बैंक से पैंतालीस हजार रुपये की निकासी की. फिर वो उस पैसे को अपने ट्रैक्टर लोन की किश्त जमा करने के लिए एसबीआई की कृषि शाखा की तरफ मुड़ गए. लेकिन हर हर महादेव चौक से चलते ही बदमाशों ने उनका पीछा किया. विष्णु चौक पर आते-आते रास्ते में ही चलती बाइक से उनका बैग झपट कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः भोजपुरः पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
किसान यशवंत कुमार ने बताया कि पैंतालीस हजार में से चालीस हजार उन्होंने निकालकर बैग में रखे थे. पाच हजार अपनी जेब में रखे थे जो बच गए. बाद में पीड़ित किसान ने नगर थाने में लिखित रूप से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. नगर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.