ETV Bharat / state

6 बेड से 30 बेड का होगा गढ़पुरा पीएसची, MLC के सवाल पर मंत्री ने दिया आश्वासन - विधान परिषद में उठा गढ़पुरा पीएचसी का मामला

विधान परिषद में गढ़पुरा पीएचसी का मामला उठा . जिस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि जल्द ही गढ़पुरा पीएचसी के विस्तार के काम शुरू किया जाएगा.

Garhpura PHC
Garhpura PHC
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 10:13 PM IST

बेगूसराय: गढ़पुरा प्रखंड में 30 बेड का अस्पताल बनने का रास्ता साफ हो गया है. इस सबंध में एमएलसी रजनीश कुमार द्वारा उठाये गए सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आश्वासन दिया है. 2021- 22 तक इसका निर्माण शुरू हो जाएगा. इसको लेकर लोगों में हर्ष देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2013 में पीएससी को 6 बेड से 30 बेड करने को लेकर शिलान्यास किया था. पर ये काम वर्षो से अधर में लटका रहा.

ये भी पढ़ें- बैंकों के निजीकरण के खिलाफ दूसरे दिन भी बैंक कर्मियों का आक्रोश मार्च

2013 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नमक सत्याग्रह नमक यात्रा के दौरान उच्च विद्यालय गढ़पुरा में तीस बेड के अस्पताल का शिलान्यास किया था. लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद पीएचसी परिसर में एक ईंट भी नहीं लगाया गया. स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता एवं मीडिया ने लगातार इस मुद्दे को उठाया. जिसके बाद एमएलसी रजनीश कुमार के द्वारा विधान परिषद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा का मुद्दा उठाया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बातों को गम्भीरता से लेते हुए वर्ष 2021-2022 में 6 करोड़ 99 लाख 30 हजार रुपये से तीस बेड वाला अस्पताल बनाने की बात कही गयी है. जानकारी के मुताबिक अबतक सवा लाख की आबादी इसी 6 बेड के सहारे था.

6 बेड के सहारे सवा लाख की आबादी
करीब सवा लाख से अधिक की आबादी 6 बेड वाले अस्पताल पर स्वास्थ्य सेवा के लिए निर्भर रहती है. उसमें भी सीमावर्ती समस्तीपुर जिला होने के कारण आसपास के कई गांवों के लोग भी इसी स्वास्थ्य केंद्र के सहारे स्वास्थ्य लाभ लेते हैं. इतनी बड़ी आबादी में स्वास्थ्य सेवा सही तरीके से उपलब्ध नहीं हो पाती थी. जिससे कारण यहां आने वाले रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब सदन में मामला उठने के बाद लोगों में उम्मीद जगी है.

बेगूसराय: गढ़पुरा प्रखंड में 30 बेड का अस्पताल बनने का रास्ता साफ हो गया है. इस सबंध में एमएलसी रजनीश कुमार द्वारा उठाये गए सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आश्वासन दिया है. 2021- 22 तक इसका निर्माण शुरू हो जाएगा. इसको लेकर लोगों में हर्ष देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2013 में पीएससी को 6 बेड से 30 बेड करने को लेकर शिलान्यास किया था. पर ये काम वर्षो से अधर में लटका रहा.

ये भी पढ़ें- बैंकों के निजीकरण के खिलाफ दूसरे दिन भी बैंक कर्मियों का आक्रोश मार्च

2013 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नमक सत्याग्रह नमक यात्रा के दौरान उच्च विद्यालय गढ़पुरा में तीस बेड के अस्पताल का शिलान्यास किया था. लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद पीएचसी परिसर में एक ईंट भी नहीं लगाया गया. स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता एवं मीडिया ने लगातार इस मुद्दे को उठाया. जिसके बाद एमएलसी रजनीश कुमार के द्वारा विधान परिषद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा का मुद्दा उठाया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बातों को गम्भीरता से लेते हुए वर्ष 2021-2022 में 6 करोड़ 99 लाख 30 हजार रुपये से तीस बेड वाला अस्पताल बनाने की बात कही गयी है. जानकारी के मुताबिक अबतक सवा लाख की आबादी इसी 6 बेड के सहारे था.

6 बेड के सहारे सवा लाख की आबादी
करीब सवा लाख से अधिक की आबादी 6 बेड वाले अस्पताल पर स्वास्थ्य सेवा के लिए निर्भर रहती है. उसमें भी सीमावर्ती समस्तीपुर जिला होने के कारण आसपास के कई गांवों के लोग भी इसी स्वास्थ्य केंद्र के सहारे स्वास्थ्य लाभ लेते हैं. इतनी बड़ी आबादी में स्वास्थ्य सेवा सही तरीके से उपलब्ध नहीं हो पाती थी. जिससे कारण यहां आने वाले रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब सदन में मामला उठने के बाद लोगों में उम्मीद जगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.