बेगूसराय: हत्या, लूट समेत कई मामलों में वांछित 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों की गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु से हुई. पुलिस के अनुसार, तीनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. तभी पुलिस ने धर दबोचा.
पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी एघु निवासी सूरज कुमार, चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी गोपाल कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार आरोपी में मटिहानी थाना क्षेत्र के रामनगर टोला विजय सिंह के पुत्र हरि मोहन कुमार शामिल है.
हाइलाइट्स:
- गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और लूटी हुई मोटरसाइकिल बरामद
- हत्या, लूट समेत कई मामलों में 3 आरोपी गिरफ्तार