बेगूसराय: जिले में गीदड़ के काटने से 2 महिलाओं की मौत हो गई. मामला छौराही थाना क्षेत्र के एकंबा पंचायत के शेखू टोला गांव की है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
'बकरी चराने के दौरान हुआ हादसा'
घटना के बारे में बताया जाता है कि पिछले 26 दिसंबर को प्रभु सदा की पत्नी सुमित्रा देवी और मो. कैलू की पत्नी मेमुनी खातून खेत में बकरी चरा रही थी. इसी दौरान गीदड़ों ने दोनों पर हमला बोल काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां, इलाज के दौरान दोनों महिलाओं की मौत हो गई. इस बाबत स्थानीय ग्रामीण किसान सलाहकार अनीश कुमार बताते है कि गांव में आए दिन गीदड़ हमला बोल देते हैं. बच्चों और महिलाओं में इस बात को लेकर काफी खौफ है.
पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग
घटना के बाद से गांव के लोगों में जिला प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है. स्थानीय वार्ड सदस्य लाल बिहारी का कहना है इस हादसे के बाद इलाके के लोग स्तब्ध हैं. लोग दियरा में अपने खेत जाने से परहेज कर रहे हैं.उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.