बेगूसराय: जिले में एक निजी अस्पताल समेत 8 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन अभियान पूरी गति से चल रहा है. सरकारी आकड़ों के मुताविक अब तक 1844 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ है.
डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार को 617 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिया गया, जिसमें सदर अस्पताल में 72, बछवाड़ा पीएचसी में 82, बलिया पीएचसी में एक सौ, बरौनी पीएचसी में 70, चेरिया बरियारपुर पीएचसी में 80, साहेबपुर कमाल पीएचसी में 70, तेघड़ा पीएचसी में 83 और ग्लोकल अस्पताल में 60 लोगों को वैक्सीन दिया गया है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बर्बाद हो गईं कोरोना वैक्सीन की 14 खुराक
डीएम ने बताया कि जिले में अब तक 1844 लोगों को वैक्सीन दिया गया है, जिसमें सदर अस्पताल में 207, बछवाड़ा पीएचसी में 260, बलिया पीएचसी में 250, बरौनी पीएचसी में 196, चेरिया बरियारपुर पीएचसी में 230, साहेबपुर कमाल पीएचसी में 228, तेघड़ा पीएचसी में 257 और ग्लोकल अस्पताल में 216 लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है.