बेगूसराय: जिले के बलिया थाना क्षेत्र में गंगा स्नान करने के दौरान गहरे पानी में पांव फिससने से 10 वर्षीय बच्चा डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान अभिनव कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- आठवीं के छात्र की डूबने से हुई मौत
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बलिया पुलिस और ग्रामीण तैराकों के सहयोग से बच्चे के शव की खोजबीन की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया की 10 वर्षीय बालक अभिनव कुमार गंगा घाटों पर हो रहे यज्ञ को देखने के लिए आया था. इसके बाद वह नदी में स्नान करने लगा. वह गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया.
शव की तलाश जारी
वहीं, इस दौरान ग्रामीणों ने बच्चे की जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगायी, लेकिन वे सफल नहीं हो पाये. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी शिवमुरती प्रसाद यादव ने बताया की एसडीआरएफ की टीम रवाना हो चुकी है. जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे को निकाल लिया जाएगा.