बांका: बिहार में अपराधियों (Crime in Bihar) का मनोबल काफी बढ़ गया है. बेखौफ अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए, हत्या और लूट जैसी वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला जिले के बाराहाट थाना के रतनपुर गांव का जहां अपराधियों ने मामूली विवाद में एक युवक को गोली मार (Youth Shot In Banka) दी. युवक को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट से डॉक्टरों ने भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: दो युवकों का शव संदिग्ध हालत में मिला, हत्या की आशंका
बांका में मामूली विवाद में युवक को मारी गोली: बता दें कि बाराहाट थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में शुक्रवार देर शाम बाजार से घर लौट रहे अरुण राय के पुत्र रमेश कुमार को गांव के ही कुछ युवकों ने मामूली विवाद में गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और फिर स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने रमेश का प्राथमिक उपचार किया और हालत गंभीर देखते हुए उसे मायागंज रेफर कर दिया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया है.
जमीन विवाद से जुड़ा है मामला: वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों परिवार के बीच काफी पुराना जमीन विवाद चल रहा था. जिसे लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. पूरे मामले पर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दो दिन पहले भी फुलहारा गांव में होली पर चंदा मांगने को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई थी. जिसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- किशनगंज के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में खेली गई खून की होली, टोटो चालक की गला रेतकर हत्या
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP