बांका(अमरपुर): शनिवार की रात जिले के अमरपुर में हुए रोड एक्सीडेंट में एक बाइक सवार की जान चली गई. बताया जाता है कि युवक देर शाम काम से लौट रहा था तभी अनियंत्रित होकर वह गिर पड़ा और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात शहर के बंगाली टोला निवासी राम शर्मा का पुत्र निलेश कुमार शर्मा(30) बाइक से अपने घर लौट रहा था. तभी उसका एक्सीडेंट हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी.
कुत्तों के कारण बिगड़ा बैलेंस
घटना के संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि सड़क किनारे एक भैंस की मौत हो गयी थी. अंधेरा होने पर मृत भैंस को दर्जनों की संख्या में कुत्ते खा रहे थे. तभी बाइक सवार निलेश वहां से गुजरा. इस दौरान कुत्तों का झुंड बाइक के सामने आ गया. निलेश अपना नियंत्रण खो बैठा और हादसे का शिकार हो गया.
परिजनों में कोहराम
रविवार की सुबह युवक का शव भागलपुर से अमरपुर स्थित आवास पर लाया गया. जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर मौजूद वार्ड नं-10 के पार्षद सह लोजपा के नगर अध्यक्ष सुनील कुमार साह ने बताया कि नीलेश घर का इकलौता कमाने वाला शख्स था. उसके जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.