बांका: जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़हरा गांव में शौच करने गए युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई है. मृतक की पहचान महादलित टोला निवासी दिनेश दास के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक शौच करने के लिए गांव के ही एक तालाब के पास गया था.
पांव फिसलने से मौत
शौच के क्रम में उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक काफी देर बाद कुछ लोग तालाब की और से गुजर रहे थे. तभी पानी में कुछ हलचल दिखी तो, शोर मचाना शुरू किया. जब तक वहां भीड़ जुटती और लोग कुछ समझ पाते काफी देर हो चुकी थी.
परिवार में कोहराम
परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से काफी गहरे पानी से युवक को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश कुमार दास काफी तंगहाली से जूझ रहे थे. मृतक उनका सबसे छोटा पुत्र था.
मुखिया ने दिया मदद का भरोसा
दिनेश दास और उनके अन्य तीन पुत्र पंकज दास, सिंटू दास और मुकेश दास की दैनिक मजदूरी से किसी तरह परिवार का भरण-पोषण हो रहा था. लेकिन मंगलवार की घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. युवक के मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया काशीनाथ चौधरी ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
बाराहाट के सीओ ने बताया कि आपदा के तहत मृतक के आश्रितों को चार लाख मुआवजा दिलवाया जाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है.