बांका: बिहार के बांका जिले में कुंए से एक किशोर का शव मिला है. किशोर मानसिक रूप से विक्षिप्त था. घटना अमरपुर थाना (Amarpur police Station) क्षेत्र के प्रेमचक गांव का है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: बिहटा में 2 दिनों से लापता व्यक्ति का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कुशमाहा गांव के वार्ड नंबर दो निवासी बिमल कुमार वर्मा के 16 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था. गुरुवार रात को वह अपने घर से बकरी खोजने के लिए निकला था. लेकिन काफी देर होने के बाद भी नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. सुबह प्रेमचक गांव के कुंए में किशोर का शव मिलने की खबर परिजनों को मिली. शव को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान हो पाई.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया: घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अमरपुर थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानाध्यक्ष मुसफदर अली (SHO Musafdar Ali) ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की है. ग्रामीणों ने बताया है कि गुरुवार रात को पास के लौंगाय गांव के समीप मौधरी बस्ती से चोर-चोर का शोर सुनाई दिया था, लेकिन कुछ देर बाद आवाज बंद हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: किशोर का शव मिलने के बाद से उसके परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. गांव में भी शोक का माहौल है. पिता के अनुसार मृतक के दो छोटे भाई और एक छोटी बहन है. उसकी मानसिक हालत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी, जिसका इलाज चल रहा था. रात में बकरी खोजने निकला तो वापस ही नहीं आया. सुबह में प्रेमचक गांव में शव मिलने की सूचना मिली.
यह भी पढ़ें: Gopalganj Crime News: रेलवे ट्रैक के पास पड़ी थी अज्ञात युवती की लाश, थोड़ी दूरी पर बरामद हुई शराब की खाली बोतलें
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP