बांका(कटोरिया): एसपी अरविंद कुमार गुप्ता और एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के संयुक्त निर्देश पर आनंदपुर ओपी पुलिस ने सघन गश्ती अभियान के दौरान लोडेड पिस्टल के साथ उपमुखिया के बेटे को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का पंकज यादव पिंड़रा के उपमुखिया विनोद यादव का बेटा है. वहीं, इस कार्रवाई में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार बीएमपी जवानों के साथ शामिल थे.
यह भी पढ़ें: कैबिनेट विस्तार होते ही कटोरिया चौक पर हुई आतिशबाजी, बांटी गयी मिठाईयां
गिरफ्तार युवक से हो रही पूछताछ
पिस्टल के साथ गिरफ्तार युवक पंकज यादव से आनंदपुर ओपी पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. साथ ही उसकी कुंडली भी खंगालने में पुलिस जुटी है.
शक होने पर ली गयी तलाशी
ओपी अध्यक्ष ने बताया कि पिंड़रा-सिमुलतला मार्ग पर गस्ती के दौरान उक्त युवक को संदिग्ध स्थिति में देखकर तलाशी ली गयी. उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद हुई है. इस मामले में थाना में 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.