बांका(चांदन): जिले के चांदन थानाध्यक्ष की ओर से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद आक्रोशित आदिवासी महिलाओं ने थाने का घेराव किया. इसके साथ ही थाने पर आने जाने वाले सभी रास्ते को जाम कर दिया. सभी महिलाएं थाने का घेराव करने तीर-धनुष, कुल्हाड़ी, और लाठी-डंडे के साथ पहुंची थी.
महिलाओं ने किया हंगामा
मामला उस वक्त काफी तूल पकड़ा जब शुक्रवार की देर रात बिरनिया पंचायत के तेलियामारण गांव से शराब और शराब बनाने के सामान के साथ गांव के दामाद को पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़ा गया युवक नुनूलाल टुडु ग्राम पोस्तावार थाना मोहनपुर झारखंड निवासी था जो अपने ससुराल आया था. सुबह इसकी सूचना आदिवासी समाज को मिलने पर बड़ी संख्याओं में आदिवासी महिलाओं का जत्था थाना गेट के सामने बैठ गयी. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार के समझाने बुझाने के बाद भी वह नहीं हटी. इसके बाद आनन्दपुर और कटोरिया से पुलिस बल को बुलाया गया.
आरोपी को छोड़ने का आश्वासन
वहीं, इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ तो बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिह भी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाने की कोशिश की. महिलाओं ने साफ कहा कि वह आदिवासी हैं शराब बनाना और पीना बंद नहीं करेंगी और यह हमारा रोजगार है. वहीं, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष की ओर से पकड़े गए आरोपी को जेल से छुड़ाने में मदद करने का भरोसा दिलाने के बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ.