ETV Bharat / state

Banka News: बांका में विवाहिता को जलाने का प्रयास, गंभीर हालत में भागलपुर में भर्ती - Bihar News

बिहार के बांका में महिला की हत्या का प्रयास का मामला सामने आया है. आरोप है कि ससुराल वालों ने महिला के शरीर में आग लगाकर जलाने का प्रयास किया. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज भागलपुर के मायागंज में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 10:44 PM IST

बांकाः बिहार के बांका में केरोसिन डालकर महिला के शरीर में आग लगा (Attempted murder of woman in Banka) दी गई. महिला की गंभीर हालत में भागलपुर में इलाज चल रहा है. घटना जिले के अमरपुर के लौगांय गांव की है. लौगांय गांव में घरेलू विवाद में पति व ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को केरोसिन तेल डालकर जलाने का मामला प्रकाश आया है. पीड़ता टुम्पा कुमारी का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है. विवाहिता के पिता ओडैय गांव निवासी शंभू शर्मा ने दामाद मुकेश कुमर एवं ससुराल पक्ष द्वारा आग लगा कर हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ेंः Siwan Crime : लूट का विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसाई को सीने में घोंपा चाकू, किराना व्यवसाई को मारी गोली

महिला के साथ होती थी मारपीटः बताया कि लगभग दस वर्ष पूर्व वह अपनी पुत्री टुम्पा कुमारी का लौगांय गांव के मुकेश कुमार से शादी की थी. जिससे तीन बच्चे आकंश कुमार नौ वर्ष, आदर्श कुमार छह वर्ष एवं अंगीकार कुमारी चार वर्ष है. पिछले तीन-चार वर्ष से दामाद मुकेश कुमर बेवजह उसकी पुत्री के साथ मारपीट किया करता आ रहा है, जिसको लेकर वह दर्जनों बार लौगांय जाकर दामाद एवं रिश्तेदार को समझाया, लेकिन हर बार अश्वासन के बाद भी मारपीट करते आ रहा है.

साजिश के तहत हत्या का प्रयासः बताया कि लौगांय में पड़ोसी ने उसे बताया कि शुक्रवार की शाम मारपीट के बाद शरीर पर केरोसिन तेल डालकर हत्या करने का प्रयास किया है. लड़की के परिजन सूचना मिलने पर भागलपुर मायागंज अस्पताल आये. जहां उसकी पुत्री बुरी तरह से जली मिली है. उन्होंने दामाद मुकेश कुमार एवं उसके स्वजन पर साजिश के तहत आग लगा हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. विवाहिता की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

"बेटी के ससुराल के पड़ोसी से घटना की जानकारी मिली है. आग लगाकर हत्या का प्रयास किया गया है. पहले भी इसके साथ मारपीट होती रही है. कई बार अपने दामाद को समझाने का काम किया है, लेकिन हर बार आश्वासन मिलने के बाद भी प्रताड़ित किया जा रहा था. बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है." - शंभू शर्मा, पीड़िता के पिता

बांकाः बिहार के बांका में केरोसिन डालकर महिला के शरीर में आग लगा (Attempted murder of woman in Banka) दी गई. महिला की गंभीर हालत में भागलपुर में इलाज चल रहा है. घटना जिले के अमरपुर के लौगांय गांव की है. लौगांय गांव में घरेलू विवाद में पति व ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को केरोसिन तेल डालकर जलाने का मामला प्रकाश आया है. पीड़ता टुम्पा कुमारी का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है. विवाहिता के पिता ओडैय गांव निवासी शंभू शर्मा ने दामाद मुकेश कुमर एवं ससुराल पक्ष द्वारा आग लगा कर हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ेंः Siwan Crime : लूट का विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसाई को सीने में घोंपा चाकू, किराना व्यवसाई को मारी गोली

महिला के साथ होती थी मारपीटः बताया कि लगभग दस वर्ष पूर्व वह अपनी पुत्री टुम्पा कुमारी का लौगांय गांव के मुकेश कुमार से शादी की थी. जिससे तीन बच्चे आकंश कुमार नौ वर्ष, आदर्श कुमार छह वर्ष एवं अंगीकार कुमारी चार वर्ष है. पिछले तीन-चार वर्ष से दामाद मुकेश कुमर बेवजह उसकी पुत्री के साथ मारपीट किया करता आ रहा है, जिसको लेकर वह दर्जनों बार लौगांय जाकर दामाद एवं रिश्तेदार को समझाया, लेकिन हर बार अश्वासन के बाद भी मारपीट करते आ रहा है.

साजिश के तहत हत्या का प्रयासः बताया कि लौगांय में पड़ोसी ने उसे बताया कि शुक्रवार की शाम मारपीट के बाद शरीर पर केरोसिन तेल डालकर हत्या करने का प्रयास किया है. लड़की के परिजन सूचना मिलने पर भागलपुर मायागंज अस्पताल आये. जहां उसकी पुत्री बुरी तरह से जली मिली है. उन्होंने दामाद मुकेश कुमार एवं उसके स्वजन पर साजिश के तहत आग लगा हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. विवाहिता की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

"बेटी के ससुराल के पड़ोसी से घटना की जानकारी मिली है. आग लगाकर हत्या का प्रयास किया गया है. पहले भी इसके साथ मारपीट होती रही है. कई बार अपने दामाद को समझाने का काम किया है, लेकिन हर बार आश्वासन मिलने के बाद भी प्रताड़ित किया जा रहा था. बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है." - शंभू शर्मा, पीड़िता के पिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.