बांका: बिहार के बांका जिले में एक महिला (Died In Bihar) की मौत हो गई. जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के शोभानपुर गांव में जहरीले सर्पदंश से महिला की मौत हुई है. बताया जाता है कि महिला अपने घर में जलावन के लिए उपला लाने घर की छत पर गई थी. महिला ने जैसे ही उपला को उठाया, वैसे ही बीच में छिपे हुए जहरीले सांप ने काट लिया. महिला को परिजन अस्पताल न ले जाकर तांत्रिक और ओझा के पास लेकर चले गए. जहां काफी देर तक महिला का झाड़फूंक किया गया. समय की बर्बादी के कारण सही समय पर उसका इलाज नहीं हो पाया और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: खगड़िया: बॉल खोजने के दौरान सांप ने बच्ची को डंसा, झाड़फूंक के चक्कर में गई जान
मायके गई थी महिला: जानकारी यह मिली है कि बनियाचक गांव निवासी कुंदन साह अपनी पत्नी रीना देवी (26) वर्ष को चार दिन पूर्व अमरपुर थाना क्षेत्र के बनियाचक गांव से अपने ससुराल शोभानपुर उसके मायके छोड़कर दिल्ली मजदूरी करने चला गया था. जहां शुक्रवार की सुबह महिला अपने मायके में घर की छत से जलावन (उपला) निकाल रही थी. उसी समय उपलों के बीच छिपे जहरीले सांप ने महिला को डंस लिया.
अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत : अस्पताल ले जाने के बदले झाड़फूंक करने वाले तांत्रिक के पास ले जाने के दौरान महिला की स्थिति काफी गंभीर हो गयी. उसके बाद परिजनों ने उपचार के लिए अमरपुर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर मयंक विद्यार्थी ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत की सूचना मिलने पर महिला के परिजनों में कोहराम मच गया. महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महिला बड़े ही मृदुल स्वभाव की थी. महिला की एक पुत्री और दो पुत्र है. पुत्री का नाम साक्षी कुमारी (5वर्ष) पुत्र का नाम निरज कुमार (3वर्ष) एवं अभिनंदन कुमार (2वर्ष) है. ग्रामीणों का कहना था कि अब उन तीनों बच्चों की देखभाल कौन करेगा. सांप काटने से महिला के मौत की खबर अमरपुर पुलिस को दी गई है. पुलिस सूचना मिलते के साथ ही अस्पताल में पहुंची. मौके से महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP