बांका: नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बाबुटोला मोहल्ले में एक महिला की छत से गिरकर मौत हो गई है. महिला की पहचान पीबीएस कॉलेज में कार्यरत प्रो.अशोक सिंह की पत्नी सुनीता कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुनीता किराये के मकान में तीसरी मंजिल पर रहती थी.
बीते सोमवार की सुबह वो बालकनी में खड़ी होकर घर में काम करने वाली दाई से बात कर रही थी, इस दौरान चक्कर खाकर वो सीधे चापाकल पर जा गिरी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
सूचना मिलते ही बांका पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. शिक्षिका सुनीता कुमारी बांका प्रखंड के सर्वोदयनगर हाई स्कूल में शिक्षिका थी. महिला के पति प्रो. अशोक सिंह ने बताया कि घटना के दौरान वो घर में सोए हुए थे. मकान मालिक ने उसे जगाकर घटना की सूचना दी.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
मामले पर टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि शहर के बाबुटोला मोहल्ले में छत से गिरकर महिला की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल, पुलिस मृत महिला के पति प्रो. अशोक सिंह से पूछताछ कर रही है.