बांका: जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कर्णपुर गांव में खाना बनाने के दौरान सांप काटने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने केस दर्ज करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
महिला की मौत
जिले में सांप काटने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं परिजन झाड़-फुंक के चक्कर में पड़े रहे. मृतक महिला की पहचान निरंजन मंडल की 40 वर्षीय पत्नी करूणा देवी के रूप में की गई है. महिला लकड़ी के चूल्हे पर खाना पका रही थी. इसी दौरान जलावन खत्म होने पर वह लेने चली गई. वहीं महिला के हाथ में सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
झाड़-फूंक कराने के चक्कर में मौत
परिजन महिला को विषहरी स्थान में झाड़-फूंक कराने के चक्कर में पड़ गए, जिससे महिला अचेत अवस्था में हो गई. वहीं महिला को आनन-फानन में शंभूगंज सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. रंजीत कुमार ने इलाज करना शुरू किया. वहीं कुछ देर बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में सन्नाटा पसर गया है.
यूडी केस दर्ज
थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.इस मामले को लेकर थाने में यूडी केस दर्ज की गई है. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृत महिला के परिजनों को आपदा के तहत मुआवजा देने की पहल की जा रही है.