ETV Bharat / state

पति ने पत्नी को देवर से बातचीत करने से रोका तो महिला ने जहर खाकर दे दी जान - bhagalpur

छोटे भाई से बातचीत बंद करने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, भाभी के साथ देवर ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसका इलाज भागलपुर में चल रहा है.

banka
banka
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 7:40 PM IST

बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को अपने पति की बात इतनी नागवार गुजरी कि जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, मृत महिला के देवर ने भी आत्मत्या करने की कोशिश की. जो फिलहाल भागलपुर के अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी को अपने छोटे भाई से बातचीत करने से मना किया था, जिससे नाराज हो कर उसने जहर खा लिया.

इस घटना में भाभी की भागलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि देवर का इलाज भागलपुर में चल रहा है, जहां उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक पति को अपने छोटे भाई से पत्नी को बातचीत करना अच्छा नहीं लगता था. पति बार-बार पत्नी को इसके लिए रोक-टोक करता. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. जिससे गुस्से में आकर देवर-भाभी दोनों ने सल्फास की गोली खा ली.

banka
अमरपुर थाना

ससुराल वाले घर से फरार

ग्रामीणों का कहना है कि महिला का पति दिल्ली में मजदूरी करता है. 4 दिन पूर्व ही क्वारंटीन सेंटर से घर लौटा है. देवर से बातचीत नहीं करने को लेकर परिजनों के बीच कई बार पंचायत भी की गई. लेकिन दोनों ने परिजनों की बात मानने से इनकार कर दिया. हालांकि, इस दौरान महिला का पति दिल्ली चला गया था. महिला की मौत के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं. वहीं, मायके वाले भागलपुर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे हैं. दूसरी तरफ पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को अपने पति की बात इतनी नागवार गुजरी कि जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, मृत महिला के देवर ने भी आत्मत्या करने की कोशिश की. जो फिलहाल भागलपुर के अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी को अपने छोटे भाई से बातचीत करने से मना किया था, जिससे नाराज हो कर उसने जहर खा लिया.

इस घटना में भाभी की भागलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि देवर का इलाज भागलपुर में चल रहा है, जहां उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक पति को अपने छोटे भाई से पत्नी को बातचीत करना अच्छा नहीं लगता था. पति बार-बार पत्नी को इसके लिए रोक-टोक करता. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. जिससे गुस्से में आकर देवर-भाभी दोनों ने सल्फास की गोली खा ली.

banka
अमरपुर थाना

ससुराल वाले घर से फरार

ग्रामीणों का कहना है कि महिला का पति दिल्ली में मजदूरी करता है. 4 दिन पूर्व ही क्वारंटीन सेंटर से घर लौटा है. देवर से बातचीत नहीं करने को लेकर परिजनों के बीच कई बार पंचायत भी की गई. लेकिन दोनों ने परिजनों की बात मानने से इनकार कर दिया. हालांकि, इस दौरान महिला का पति दिल्ली चला गया था. महिला की मौत के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं. वहीं, मायके वाले भागलपुर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे हैं. दूसरी तरफ पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.