बांका: ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी लोग रूढ़िवादी सोच की बेड़ियों में जकड़े हुए हैं. मामला जिले के जयपुर क्षेत्र का है. जहां एक महिला को डायन बताकर न सिर्फ उसके साथ मारपीट की गई बल्कि शरीर पर चावल का गर्म पानी उड़ेल दिया गया. इससे भी मन नहीं भरा को महिला को जबरन मैला खिलाने की कोशिश की गई. जब महिला चिल्लाने लगी तो सभी आरोपी फरार हो गए. इस मामले को लेकर पीड़ित महिला थाना पहुंची. महिला का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: दिनभर के हंगामे के बाद विधानसभा में पुलिस विधेयक पारित, CM नीतीश ने कहा- यहां हुई चूक
डायन का आरोप लगा महिला के साथ मारपीट
जयपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला अक्सर बीमार रहती है. महिला के परिजन अच्छे डाॅक्टर से इलाज कराने के बजाय गांव में ही महज 100 गज की दूरी पर रह रहे पड़ोसी पर डायन का आरोप लगाया है. इसके साथ ही आए दिन मारपीट भी करते हैं. महिला पर डायन हाेने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इससे भी मन नहीं भरा तो चावल का गर्म पानी महिला के शरीर पर उड़ेल दिया. इससे महिला की पीठ बुरी तरह से झुलस गयी. इसके बाद महिला को मैला खिलाने का भी प्रयास किया गया.
हलवाई का काम करता है पति
इस मामले को लेकर पहले भी पंचायत हो चुकी है. पंचायती में महिला का इलाज अच्छे डॉक्टर से कराने की बात कही गई थी. लेकिन आरोपी पंचायत की बात को नहीं मानते हुए घर जाकर महिला के साथ मारपीट की. जब महिला के साथ मारपीट हुई तो उसका पति अपने काम पर गया हुआ था. बता दें कि पीड़ित महिला का पति हलवाई का काम करता है. पीड़ित महिला किसी तरह जयपुर थाना पहुंची और अपनी आपबीती बतायी.
ये भी पढ़ें: रोमांचक मुकाबले में दरभंगा डायमंड्स ने पटना पायलट्स को 1 रन से हराया, दरभंगा फाइनल में पहुंची
आरोपियों को मिलेगी कड़ी सजा
विशनपुर गांव में महिला पर डायन का आरोप लगाकर मारपीट के साथ अन्य तरह के जघन्य अपराध की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित महिला ने थाना में आकर आपबीती सुनाई है. जिसे डायरी में नोट कर लिया गया है. फिलहाल महिला का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है.पीड़िता की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन नहीं मिला है. -पंकज कुमार राउत, थानाध्यक्ष
महिला के बयान के आधार पर ही दर्ज का जाएगी प्राथमिकी
थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. महिला को हर हाल में न्याय मिलेगा और आरोपियों को जेल जाना पड़ेगा.