बांका(चांदन): जिले के चांदन प्रखंड (Chandan Block) क्षेत्र के बिरनिया पंचायत (Birnia Panchayat) के सुपाहा गांव में सोमवार को खेत में मकई तोड़ने के दौरान एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग पर मधुमक्खी ने हमला कर दिया था. इस घटना के बाद सभी को इलाज के लिये पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज शुरू होने से पहले ही एक बुजुर्ग की मौत हो गयी थी. वहीं डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति में बुजुर्ग की पत्नी को इलाज के लिये देवघर रेफर कर दिया था.
ये भी पढ़ें:मधुमक्खियों के हमले में एक ही परिवार के 5 लोग जख्मी, 1 बुजुर्ग की मौत
बताया जा रहा है कि देवघर में इलाज के दौरान बुजुर्ग के पत्नी जमनी देवी की भी मौत हो गयी. पति-पत्नी की एक दिन के अंतर पर मौत की खबर के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं इस घटना में उसी परिवार के चार अन्य लोगों का इलाज अभी चल रहा है.
सोमवार को सुपाहा गांव में उस वक्त मधुमक्खी ने भरत पंडित के परिवार के लोगों पर हमला कर दिया जब घर के सभी सदस्य घर के बगल के मकई के खेत से मकई तोड़ रहे थे. अचानक हुए इस हमले से कोई भी सदस्य नहीं बच सका और सभी घायल होकर खेत में ही गिर गए थे.
लोगों के चिल्लाने पर अगल-बगल के लोग भी कुछ देर तक मधुमक्खी के डर से खेत में नहीं जा सके थे. मधुमक्खी के भागने के बाद लोगों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां देर से इलाज शुरू होने के पूर्व ही भरत पंडित की मौत हो गयी. जबकि भरत पंडित के पत्नी जमनी देवी को गंभीर हालत में डॉक्टरों ने देवघर रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें:नशेड़ी पति ने की दहेज के लिए पत्नी की हत्या, भाई ने 4 लोगों पर दर्ज कराई FIR