बांका: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नगर परिषद बांका तत्पर नजर आ रहा है. शहरी क्षेत्र में संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए लगातार सेनेटाइजेशन का काम करवाया जा रहा है. शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गलियों और मोहल्लों तक को लगातार सेनेटाइज किया जा रहा है. बाजारों के साथ-साथ सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में भी ब्लीचिंग पाउडर के साथ सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन का छिड़काव अग्निशमन विभाग के वाहन की मदद से हो रहा है.
भीड़ वाले इलाकों में सफाई का खास ख्याल
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि रोजाना सफाई का काम जारी है. खासकर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके जिसमें मुख्य रूप से सब्जी हाट और डोकानिया मार्केट सहित अन्य जगहें शामिल हैं उन्हें सोडियम हाइपोक्लोराइड सॉल्यूशन की मदद से सेनेटाइज किया जा रहा है. मोहल्ले में दवा छिड़काव के लिए कर्मियों को दो-दो स्प्रे मशीन दी गई हैं.
क्वॉरेंटाइन सेंटर को भी किया जा रहा सेनेटाइज
कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि लकड़ीकोला पंचायत स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज को जिला प्रशासन की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इसमें 500 लोगों को रखने की व्यवस्था की गई है. लोकहित के साथ स्वास्थ्य हित के लिए नगर परिषद के पास संसाधन उपलब्ध हैं. जिला प्रशासन के निर्देश पर सेनेटाइज करवाया जा रहा है.