बांका: जिले के धोरैया प्रखंड अंतर्गत धनकुंड में एक प्राइवेट स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी को वार्ड सदस्यों के रोष का सामना करना पड़ा. वार्ड सचिवों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मंत्री के समक्ष नारेबाजी की. इसके उपरांत वार्ड सचिव ने मंत्री को तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने क्रोध पर हाथ जोड़कर दी सफाई, बोले- 'हम गुस्सा नहीं करते, समझाते हैं'
चार वर्षों से वार्ड सचिवों को नहीं मिला है कार्यों का प्रतिफल
शिष्टमंडल में शामिल संघ के प्रदेश अध्यक्ष कामदेव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्त्वाकांक्षी सात निश्चिय योजना को पिछले चार वर्षों से वार्ड सचिव क्रियान्वयन कराने में जुटे हुए हैं. लेकिन राज्य के समस्त ग्राम पंचायतों के वार्डों में कार्यरत वार्ड सचिवों द्वारा पिछले चार वर्षों से किए जा रहे कार्यों का कोई प्रतिफल नहीं मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि सभी वार्ड सचिवों का शारीरिक, आर्थिक और मानसिक दोहन किया जा रहा है. जबकि बिहार सरकार के निर्देशानुसार ही पंचायतों में मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण और हर घर नल-जल योजना का सफल संचालन सभी वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा किया जा रहा है. कामदेव कुमार ने कहा कि राज्य के करीब 1 लाख 14 हजार 649 से अधिक वार्ड सचिव पिछले चार वर्षों से सरकार द्वारा समय-समय पर निर्देशित कार्यों का निष्ठापूर्वक अंजाम तक पहुंचाते आ रहे हैं. लेकिन उन्हें अब तक किए गए कार्यों का फल नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: मुकेश सहनी ने निषाद समाज को SC में शामिल करने के लिए राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
मंत्री से मिली मामले पर विचार करने का आश्वासन
बांका जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि वर्तमान में वार्ड सचिव द्वारा गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना तथा हर घर नल-जल योजना के सफल संचालन में वार्ड सचिवों द्वारा किया जा रहा है. वार्ड सचिव से वार्ड सभा का आयोजन, संचालन और कार्रवाई लेखन योजना, स्थल का चयन, तकनीकी सहायक से स्थल की मांपी कराना, डीपीआर तैयार करवाना, प्रखंड कार्यालय से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करवाना, योजना अभिलेख तैयार करना आदि कार्य करवाया जा रहा है. लेकिन सरकार की और से कुछ नहीं मिल रहा है. इसलिए मंत्री के बांका आगमन पर तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है. संजय ने कहा कि मंत्री सम्राट चौधरी ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है.