ETV Bharat / state

बांका: बेलहर के सभी बूथों पर झमाझम बारिश के बीच मतदान जारी, वोटरों में दिख रहा उत्साह

बेलहर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर झमाझम बारिश के बीच सोमवार को मतदान शुरू हो गया है. बता दें कि बिहार में 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

Banka
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 9:45 AM IST

बांका: जिले के सभी 100 बूथों पर सोमवार को समय से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार कुछ जगहों पर मशीन में कुछ समस्या हो गई थी, लेकिन अधिकारियों की तत्परता से उसे जल्द ठीक कर लिया गया है. वहीं, झमाझम बारिश के बीच मतदाताओं का उत्साह चरम पर है कुछ जगहों पर बड़ी संख्या में लोग लाइन में छाता लेकर खड़े हैं.

बता दें कि समस्तीपुर लोकसभा सीट के साथ ही नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, बेलहर और किशनगंज विधानसभा सीट पर भी वोटिंग शुरू हो गई है. वहीं, 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.

Banka
मतदान करते लोग

समस्तीपुर सीट
समस्तीपुर लोकसभा से एनडीए के सहयोगी पार्टी एलजेपी ने रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज को उतारा है . वहीं, महागठबंधन की ओर से पुराने प्रत्याशी कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार एक बार फिर ताल ठोक रहे हैं. इस सीट पर कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं.

दरौंदा सीट
दरौंदा विधानसभा सीट पर जेडीयू ने कविता सिंह के पति अजय सिंह को उतारा है. जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने उमेश सिंह पर दांव लगाया है. बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ने निर्दलीय ताल ठोकर जेडीयू की परेशानी बढ़ा दी है.

किशनगंज सीट
किशनगंज सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने डॉ. जावेद की मां सईदा बानो को उम्मीदवार बनाया है. जबकि एनडीए की ओर से बीजेपी ने स्वीटी सिंह पर तीसरी बार भरोसा जताया है. वहीं, AIMIM ने कमरुल हुदा को चुनावी दंगल में उतारकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

Banka
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
बेलहर सीट
बेलहर विधानसभा सीट पर जेडीयू के लालधारी यादव चुनावी मैदान में उतरे हैं. जबकि आरजेडी की ओर से पूर्व विधायक रामदेव यादव ताल ठोक रहे हैं. इस तरह से बांका की बेलहर सीट पर यादव बनाम यादव की सियासी जंग हो गई है.
सिमरी बख्तियारपुर
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से जेडीयू ने पूर्व विधायक अरुण यादव को उतारा है. जबकि आरजेडी ने जफर आलम को उतारा है. इस तरह से जेडीयू और आरजेडी की सीधी लड़ाई है.
उपचुनाव को लेकर मतदान जारी
नाथनगर सीट
नाथनगर विधानसभा सीट पर जेडीयू से लक्ष्मीकांत मंडल मैदान में हैं, जिनके खिलाफ आरजेडी ने राबिया खातुन को उतारा है. वहीं, महागठबंधन से नाराज जीतनराम मांझी ने अपनी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मार्चा से अजय राय पर दांव खेलकर आरजेडी की मुसीबत बढ़ा दी है.

बांका: जिले के सभी 100 बूथों पर सोमवार को समय से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार कुछ जगहों पर मशीन में कुछ समस्या हो गई थी, लेकिन अधिकारियों की तत्परता से उसे जल्द ठीक कर लिया गया है. वहीं, झमाझम बारिश के बीच मतदाताओं का उत्साह चरम पर है कुछ जगहों पर बड़ी संख्या में लोग लाइन में छाता लेकर खड़े हैं.

बता दें कि समस्तीपुर लोकसभा सीट के साथ ही नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, बेलहर और किशनगंज विधानसभा सीट पर भी वोटिंग शुरू हो गई है. वहीं, 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.

Banka
मतदान करते लोग

समस्तीपुर सीट
समस्तीपुर लोकसभा से एनडीए के सहयोगी पार्टी एलजेपी ने रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज को उतारा है . वहीं, महागठबंधन की ओर से पुराने प्रत्याशी कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार एक बार फिर ताल ठोक रहे हैं. इस सीट पर कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं.

दरौंदा सीट
दरौंदा विधानसभा सीट पर जेडीयू ने कविता सिंह के पति अजय सिंह को उतारा है. जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने उमेश सिंह पर दांव लगाया है. बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ने निर्दलीय ताल ठोकर जेडीयू की परेशानी बढ़ा दी है.

किशनगंज सीट
किशनगंज सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने डॉ. जावेद की मां सईदा बानो को उम्मीदवार बनाया है. जबकि एनडीए की ओर से बीजेपी ने स्वीटी सिंह पर तीसरी बार भरोसा जताया है. वहीं, AIMIM ने कमरुल हुदा को चुनावी दंगल में उतारकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

Banka
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
बेलहर सीट
बेलहर विधानसभा सीट पर जेडीयू के लालधारी यादव चुनावी मैदान में उतरे हैं. जबकि आरजेडी की ओर से पूर्व विधायक रामदेव यादव ताल ठोक रहे हैं. इस तरह से बांका की बेलहर सीट पर यादव बनाम यादव की सियासी जंग हो गई है.
सिमरी बख्तियारपुर
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से जेडीयू ने पूर्व विधायक अरुण यादव को उतारा है. जबकि आरजेडी ने जफर आलम को उतारा है. इस तरह से जेडीयू और आरजेडी की सीधी लड़ाई है.
उपचुनाव को लेकर मतदान जारी
नाथनगर सीट
नाथनगर विधानसभा सीट पर जेडीयू से लक्ष्मीकांत मंडल मैदान में हैं, जिनके खिलाफ आरजेडी ने राबिया खातुन को उतारा है. वहीं, महागठबंधन से नाराज जीतनराम मांझी ने अपनी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मार्चा से अजय राय पर दांव खेलकर आरजेडी की मुसीबत बढ़ा दी है.
Intro:बेलहर के सभी बूथों पर 100 समय मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है कुछ जगहों पर मशीन के खराब होने के कारण पदाधिकारियों के तत्परता से उसे जल्दी ठीक कर दिया गयाBody:वह सही झमाझम बारिश के बीच मतदाता का उत्साह चरम पर है कुछ जगहों पर बड़ी संख्या में मतदाता लाइन में छाता लेकर खड़े हैं जबकि कई जगहों पर मतदाताओं की संख्या कम है मुख्यालय के नजदीक वाले बूथों पर मतदाता की संख्या धीरे-धीरे पड़ रही है ग्रामीण क्षेत्रों में यह संख्या दोपहर के बाद बढ़ने की संभावना हैConclusion:चुनावी समीक्षा लगातार बीच-बीच में भेज दी जाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.