ETV Bharat / state

बांका: कई बूथों पर कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन, ग्लव्स की नहीं की गई व्यवस्था

बांका में कई बूथों पर कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई है. बूथ पर ना ही ग्लव्स की व्यवस्था की गई. ना ही थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई.

banka
कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 5:53 PM IST

बांका (चांदन): चुनाव से पहले सभी बूथों पर कोरोना गाइडलाइन के तहत व्यवस्था करने की बात कही गई थी लेकिन चांदन प्रखंड के एक दर्जन से अधिक बूथ ऐसे थे, जहां थर्मल स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था नहीं थी. साथ ही साथ कई बूथों पर ग्लव्स की भी व्यवस्था नहीं की गई थी.

बूथ पर नहीं हुई थर्मल स्क्रीनिंग
जबकि अधिकतर बूथ ऐसे दिखे जहां मतदाता बिना मास्क लगाकर भी पंक्ति में खड़े थे. सिलजोरी पंचायत के भनरा बूथ संख्या 328 और 329 पर ना ही ग्लव्स की व्यवस्था थी और ना ही थर्मल स्क्रीनिंग की. इसी प्रकार पैलवा बूथ पर भी ग्लव्स की व्यवस्था नहीं थी. जबकि 327 झाझा बूथ पर भी थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था नहीं थी.

सरकारी आदेश का उल्लंघन
इसी प्रकार कई बूथों पर आशा ने बताया कि उसे थर्मल स्क्रीनिंग के लिए मशीन दिया ही नहीं गया है. ना ही ग्लव्स की व्यवस्था की गई है. इससे पूरी तरह सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाई गई है. कई बूथों से बार-बार फोन करने के बावजूद थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था नहीं की गई.

लोग कोरोना महामारी को साथ लेकर मतदान में शामिल हुए. वहीं कई बूथों पर ग्लव्स खुले मैदान में फेंका हुआ देखा गया.

बांका (चांदन): चुनाव से पहले सभी बूथों पर कोरोना गाइडलाइन के तहत व्यवस्था करने की बात कही गई थी लेकिन चांदन प्रखंड के एक दर्जन से अधिक बूथ ऐसे थे, जहां थर्मल स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था नहीं थी. साथ ही साथ कई बूथों पर ग्लव्स की भी व्यवस्था नहीं की गई थी.

बूथ पर नहीं हुई थर्मल स्क्रीनिंग
जबकि अधिकतर बूथ ऐसे दिखे जहां मतदाता बिना मास्क लगाकर भी पंक्ति में खड़े थे. सिलजोरी पंचायत के भनरा बूथ संख्या 328 और 329 पर ना ही ग्लव्स की व्यवस्था थी और ना ही थर्मल स्क्रीनिंग की. इसी प्रकार पैलवा बूथ पर भी ग्लव्स की व्यवस्था नहीं थी. जबकि 327 झाझा बूथ पर भी थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था नहीं थी.

सरकारी आदेश का उल्लंघन
इसी प्रकार कई बूथों पर आशा ने बताया कि उसे थर्मल स्क्रीनिंग के लिए मशीन दिया ही नहीं गया है. ना ही ग्लव्स की व्यवस्था की गई है. इससे पूरी तरह सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाई गई है. कई बूथों से बार-बार फोन करने के बावजूद थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था नहीं की गई.

लोग कोरोना महामारी को साथ लेकर मतदान में शामिल हुए. वहीं कई बूथों पर ग्लव्स खुले मैदान में फेंका हुआ देखा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.