ETV Bharat / state

बांका: सड़क निर्माण में अनियमितता पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 12:38 PM IST

जिले में सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में प्रयुक्त घटिया सामाग्री का प्रयोग किया जा रहा है.

villagers protest over irregularities in road construction
ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया

बांका: जिले के पडघड़ी गांव से देघरा होते हुए महाराणा तक जाने वाली निर्माणाधीन सड़क निर्माण के कार्य में अनियमिता बरती जा रही है. इसे लेकर स्थानीय लोगों का धैर्य जवाब दे गया है. वहीं कार्य स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान लोगों ने एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कार्य बंद करा दिया.

लोगों ने जताया विरोध
जिले के बाराहाट प्रखंड के पडघड़ी गांव से देघरा तक जाने वाले ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से बनने वाले कुल 1.796 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास वर्ष 2019 के सितंबर माह में ही किया गया था. एक वर्ष बीत जाने के बाद भी स्वीकृत सड़क मार्ग पर संवेदक के माध्यम से कोई भी कार्य आरंभ नहीं किया गया. लेकिन हाल के दिनों में एजेंसी ने जैसे ही कार्य आरंभ किया गया. ग्रामीणों ने कई बार मेटल और घटिया मौरंग को लेकर निर्माण एजेंसी और ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को सूचित किया. लेकिन निर्माणाधीन सड़क में लगे कार्य एजेंसी पर कोई असर नहीं हुआ. वहीं ग्रामीणों ने कार्य स्थल पर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया.

सड़क बनने से लोगों को होगा फायदा
बाराहाट-पंजवारा मुख्य मार्ग स्थित पडघड़ी गांव से निकल कर देघरा जाने वाली सड़क से तकरीबन 6 से अधिक गांवों के हजारों लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इस मार्ग से होकर काफी कम समय में धोरैया प्रखंड के लोग विजयहाट, बभंगामा होते हुए महाराणा हाट पहुंचकर अपनी रोजी रोजगार चला सकते हैं. लेकिन कुछ स्वार्थी तत्व इस मार्ग पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर अपनी जेब भर रहे हैं.

मामले की होगी जांच
एसडीओ संपत्ति यादव ने बताया कि निर्माणाधीन सड़क को लेकर लोगों से मौखिक जानकारी मिली है. घटिया निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा भरा है. एसडीओ ने ने बताया कि वर्तमान समय में वह निर्वाचन कोषांग में अपनी सेवा दे रहे हैं. यहां से कार्यमुक्त होते ही वह मामले की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा वरीय अधिकारियों से करेंगे.

बांका: जिले के पडघड़ी गांव से देघरा होते हुए महाराणा तक जाने वाली निर्माणाधीन सड़क निर्माण के कार्य में अनियमिता बरती जा रही है. इसे लेकर स्थानीय लोगों का धैर्य जवाब दे गया है. वहीं कार्य स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान लोगों ने एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कार्य बंद करा दिया.

लोगों ने जताया विरोध
जिले के बाराहाट प्रखंड के पडघड़ी गांव से देघरा तक जाने वाले ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से बनने वाले कुल 1.796 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास वर्ष 2019 के सितंबर माह में ही किया गया था. एक वर्ष बीत जाने के बाद भी स्वीकृत सड़क मार्ग पर संवेदक के माध्यम से कोई भी कार्य आरंभ नहीं किया गया. लेकिन हाल के दिनों में एजेंसी ने जैसे ही कार्य आरंभ किया गया. ग्रामीणों ने कई बार मेटल और घटिया मौरंग को लेकर निर्माण एजेंसी और ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को सूचित किया. लेकिन निर्माणाधीन सड़क में लगे कार्य एजेंसी पर कोई असर नहीं हुआ. वहीं ग्रामीणों ने कार्य स्थल पर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया.

सड़क बनने से लोगों को होगा फायदा
बाराहाट-पंजवारा मुख्य मार्ग स्थित पडघड़ी गांव से निकल कर देघरा जाने वाली सड़क से तकरीबन 6 से अधिक गांवों के हजारों लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इस मार्ग से होकर काफी कम समय में धोरैया प्रखंड के लोग विजयहाट, बभंगामा होते हुए महाराणा हाट पहुंचकर अपनी रोजी रोजगार चला सकते हैं. लेकिन कुछ स्वार्थी तत्व इस मार्ग पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर अपनी जेब भर रहे हैं.

मामले की होगी जांच
एसडीओ संपत्ति यादव ने बताया कि निर्माणाधीन सड़क को लेकर लोगों से मौखिक जानकारी मिली है. घटिया निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा भरा है. एसडीओ ने ने बताया कि वर्तमान समय में वह निर्वाचन कोषांग में अपनी सेवा दे रहे हैं. यहां से कार्यमुक्त होते ही वह मामले की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा वरीय अधिकारियों से करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.