बांका: कटोरिया थाना क्षेत्र के घोरमारा पंचायत में राशन को लेकर पीडीएस डीलर और लाभुक के बीच जमकर मारपीट हुई. तुलसीवरण गांव के परमेश्वर यादव को पीडीएस डीलर ने अनाज देने से मना कर दिया. राशन डीलर ने कहा कि उसका नाम पॉस मशीन में दर्ज नही है. इसी पर परमेश्वर यादव ने सैकड़ों की संख्या में लाभुक महिला पुरुष को बुलाकर पीडीएस दुकानदार सुभाष कुमार यादव और उसके सहयोगी राज किशोर शाह के साथ मारपीट की.
जान बचाकर निकले अधिकारी
लाभुक ने इसके अलावा डीलर के करीब 5000 रुपए ले लिए. वहीं, नापतौल वाली कंप्यूटर मशीन सहित पॉस मशीन को भी तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिया. सूचना पर जब कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार पहुंचे तो उनके साथ भी लाभुक महिला और पुरुष ने अभद्र व्यवहार किया. मामला गंभीर होते देख तत्काल सूचना पर कटोरिया बीडीओ कुमार सौरभ और आपूर्ति पदाधिकारी भी वहां पहुंचे. लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश इतना उग्र था कि सभी अपनी जान बचा कर भागे.
आक्रोशित महिलाओं ने जाम की सड़क
इस दौरान करीब 3 घंटे तक कटोरिया बांका मुख्य सड़क को भी आक्रोशित महिलाओं ने जाम कर दिया और प्रशासन के साथ पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. करीब 3 घंटे बाद प्रशासन के द्वारा समझने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. पीडीएस दुकानदार सुभाष यादव द्वारा कटोरिया थाने में इसकी लिखित शिकायत करने के बाद प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है. पिछले शनिवार को भी इसी प्रकार की घटना इसी घोरमारा पंचायत के राधानगर में हुई थी. यहां लाभुकों ने जमकर बवाल काटा था और पक्की सड़क को जाम कर दिया था.