ETV Bharat / state

लुटेरे  नहीं आए हाथ तो पुलिस ने ग्रामीणों पर उतारी खीझ ! नाराज गांव वालों ने की कार्रवाई की मांग

बांका के धनकुंड थाना क्षेत्र में ग्रामीण और पुलिस के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने सनहोला-जगदीशपुर सड़क मार्ग को बंद कर हंगामा किया.

ग्रामीणों का प्रदर्शन
ग्रामीणों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 4:18 PM IST

बांका: जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव में स्थानीय पुलिस के ऊपर जबरन घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने सनहोला- जगदीशपुर मार्ग को दवैया मोड़ के पास जाम कर दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस बगैर किसी कारण के दिवाकर सिंह के घर में घुसकर मारपीट करने लगी.

दरअसल, दवैया मोड़ में पास एक ट्रक चालक से अपराधियों ने 40 हजार नगद सहित मोबाइल लूट लिया था. मोबाइल का लोकेशन मोहनपुर आ रहा था. धनकुंड पुलिस जब मोहनपुर गांव पहुंचकर छानबीन करने लगे, तो कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुए सुजीत को पूछताछ के लिए थाने ले जाने लगे. ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए सड़क जाम कर हंगामा शुरु कर दिया. जिसके चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई.

मारपीट करने का लगाया आरोप
मुजफ्फरपुर के तुर्की गांव निवासी ट्रक चालक संतोष कुमार ने बताया कि पाकुड़ गिट्टी लोड करने जा रहे थे. इसी बीच दवैया मोड़ के पास एक बोलेरो से नकाबपोश तीन लोग आए और ट्रक रोकते हुए पैसा मांगने लगे. ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. इसी दौरान उससे मोबाइल और 40 हजार नकदी छीन लिया गया. पीड़ित ने इसकी शिकायत धनकुंड थाने में की. ट्रक चालक की शिकायत पर जांच करने जब मोहनपुर पुलिस पहुंची और सुजीत कुमार को पूछताछ के लिए थाने ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने विरोध करना शुरु कर दिया.वहीं, ग्रामीण अनीता देवी ने बताया कि पुलिस जबरन घर में घुस गई और जब इसका कारण पूछा तो मारपीट करने लगे. विरोध करने पर पुलिस ने मोबाइल और नगदी सहित जेवरात छीन लिये.

हथियार के बल पर पुलिस ने की मारपीट
पीड़ित सुजीत कुमार ने बताया कि 10 से 12 की संख्या में पुलिस उसके घर से निकल रही थी. इसके बाद जब उसने पुलिस से सवाल किया तो हथियार दिखाकर मारपीट करने लगे. ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए उन पर भी हथियार तान दिया. वहीं, धनकुंड थानाध्यक्ष कौशल किशोर चौधरी ने बताया कि एक ट्रक चालक से तीन अपराधी 40 हजार नगद सहित मोबाइल छीनकर फरार हो गए. मोबाइल का अंतिम लोकेशन मोहनपुर गांव बता रहा था. पुलिस मोहनपुर गांव पहुंच कर पूछताछ करने लगी तो ग्रामीणों ने पुलिस के कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए शोर करने लगे. ग्रामीणों ने धनकुंड थानाध्यक्ष और सीओ को दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के लिए हस्ताक्षर युक्त आवेदन भी दिया है.

बांका: जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव में स्थानीय पुलिस के ऊपर जबरन घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने सनहोला- जगदीशपुर मार्ग को दवैया मोड़ के पास जाम कर दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस बगैर किसी कारण के दिवाकर सिंह के घर में घुसकर मारपीट करने लगी.

दरअसल, दवैया मोड़ में पास एक ट्रक चालक से अपराधियों ने 40 हजार नगद सहित मोबाइल लूट लिया था. मोबाइल का लोकेशन मोहनपुर आ रहा था. धनकुंड पुलिस जब मोहनपुर गांव पहुंचकर छानबीन करने लगे, तो कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुए सुजीत को पूछताछ के लिए थाने ले जाने लगे. ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए सड़क जाम कर हंगामा शुरु कर दिया. जिसके चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई.

मारपीट करने का लगाया आरोप
मुजफ्फरपुर के तुर्की गांव निवासी ट्रक चालक संतोष कुमार ने बताया कि पाकुड़ गिट्टी लोड करने जा रहे थे. इसी बीच दवैया मोड़ के पास एक बोलेरो से नकाबपोश तीन लोग आए और ट्रक रोकते हुए पैसा मांगने लगे. ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. इसी दौरान उससे मोबाइल और 40 हजार नकदी छीन लिया गया. पीड़ित ने इसकी शिकायत धनकुंड थाने में की. ट्रक चालक की शिकायत पर जांच करने जब मोहनपुर पुलिस पहुंची और सुजीत कुमार को पूछताछ के लिए थाने ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने विरोध करना शुरु कर दिया.वहीं, ग्रामीण अनीता देवी ने बताया कि पुलिस जबरन घर में घुस गई और जब इसका कारण पूछा तो मारपीट करने लगे. विरोध करने पर पुलिस ने मोबाइल और नगदी सहित जेवरात छीन लिये.

हथियार के बल पर पुलिस ने की मारपीट
पीड़ित सुजीत कुमार ने बताया कि 10 से 12 की संख्या में पुलिस उसके घर से निकल रही थी. इसके बाद जब उसने पुलिस से सवाल किया तो हथियार दिखाकर मारपीट करने लगे. ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए उन पर भी हथियार तान दिया. वहीं, धनकुंड थानाध्यक्ष कौशल किशोर चौधरी ने बताया कि एक ट्रक चालक से तीन अपराधी 40 हजार नगद सहित मोबाइल छीनकर फरार हो गए. मोबाइल का अंतिम लोकेशन मोहनपुर गांव बता रहा था. पुलिस मोहनपुर गांव पहुंच कर पूछताछ करने लगी तो ग्रामीणों ने पुलिस के कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए शोर करने लगे. ग्रामीणों ने धनकुंड थानाध्यक्ष और सीओ को दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के लिए हस्ताक्षर युक्त आवेदन भी दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.