बांका(अमरपुर): दीपावली और छठ पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस लिया है. बांका जिले से आये पुलिस अधिकारी अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर फतेहपुर गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान अधिकारियों ने बाइक और चार पहिया वाहनों की सघनता से जांच की गई.
वाहन चेकिंग अभियान
वाहन चेंकिग के दौरान बाइक, कागजात, डिक्की, लाइसेंस और अन्य सामानों की बारिकी से जांच की गई. इस दौरान हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का सख्त निर्देश दिया गया. वाहन चैकिंग अभियान से बाइक चालकों में हड़कंप मच गया. अमरपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने बताया कि आगामी पर्व को लेकर क्षेत्र में विषेश चौकसी बरती जा रही है.
पटाखा की बिक्री पर प्रतिबंध
थानाध्यक्ष ने बताया कि नियमित तौर पर सभी बैंकों का निरीक्षण करते हुए बाजार में खरीदारी करने आये लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पर्व में अफवाह फैलाने वाले लोगों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा. साथ ही कहा कि दीपावली और छठ महापर्व में पटाखे की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने आम लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की.