बांका: एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. जिले की सीमा पर चांदन प्रखंड मुख्यालय के सामने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखा बीते एक महीने से अधिक समय से बंद पड़ी थी. ईटीवी भारत के खबर चलाने के बाद मंगलवार को निजी वाहन से इंजीनियर लाकर इसे ठीक कराया गया.
लोगों को हो रही थी परेशानी
दरअसल, इस पर लिंक फेल का बोर्ड लगाकर बैंक का काम बाधित कर दिया गया था. लोगों का कहना है कि होली के पहले बारिश और वज्रपात में कोई मशीन खराब हो गई थी, जिसके बाद इसे बंद कर दिया गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. खासकर इस लॉकडाउन में समस्या अधिक बढ़ गई थी. पैसे की निकासी नहीं होने से आम लोग हलकान थे.
फिर से बहाल हुईं सुविधाएं
बैंक ग्राहकों का आरोप है कि कई बार इसकी शिकायत बैंक अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई इंजीनियर आने को तैयार नहीं हुआ. जब इसकी सूचना ईटीवी भारत के संवाददाता को लगी तो बैंक में जाकर की जानकारी प्राप्त की. इसके बाद इसे ठीक करवाकर सुविधाएं बहाल कर दी गईं.
लोगों ने ईटीवी भारत को कहा धन्यवाद
स्थानीय निवासी बमबम वर्णवाल, सुनीता देवी, मनोरमा देवी और राजू यादव सहित कइयों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. आज पहली बार लेनदेन शुरू होते ही बैंकों में काफी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे रोकने के लिए पुलिस को भी आना पड़ा. इसके बाद सभी ने सुविधा प्राप्त की