बांका: जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत मटिहानी के पास उत्पाद विभाग की टीम की ओर से शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 32 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया और दो तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्पाद निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है.
32 बोतल विदेशी शराब बरामद
इसकी पुष्टि करते हुए उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि बेलहर थाना क्षेत्र के मटिहानी में वाहन चेकिंग के दौरान 32 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. दो तस्कर के साथ एक बाइक भी जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि बेलहर-कटोरिया मुख्य मार्ग पर दोनों की गिरफ्तारी हुई है.
देवघर से लाया जा रहा था शराब
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि शराब तस्कर देवघर से एक बैग में शराब भरकर बाइक से तारापुर की और जा रहे थे. वाहन चेकिंग कर दौरान दो शराब तस्कर समीर कुमार पंडित और अमित कुमार पासवान को बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों शराब तस्कर से पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
बांका: उत्पाद विभाग की टीम में शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार - liquor seized in banka
बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
![बांका: उत्पाद विभाग की टीम में शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार BANKA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9570568-thumbnail-3x2-cc.jpg?imwidth=3840)
बांका: जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत मटिहानी के पास उत्पाद विभाग की टीम की ओर से शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 32 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया और दो तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्पाद निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है.
32 बोतल विदेशी शराब बरामद
इसकी पुष्टि करते हुए उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि बेलहर थाना क्षेत्र के मटिहानी में वाहन चेकिंग के दौरान 32 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. दो तस्कर के साथ एक बाइक भी जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि बेलहर-कटोरिया मुख्य मार्ग पर दोनों की गिरफ्तारी हुई है.
देवघर से लाया जा रहा था शराब
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि शराब तस्कर देवघर से एक बैग में शराब भरकर बाइक से तारापुर की और जा रहे थे. वाहन चेकिंग कर दौरान दो शराब तस्कर समीर कुमार पंडित और अमित कुमार पासवान को बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों शराब तस्कर से पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.