बांका: जिले में चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. चुनाव को लेकर 2640 पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें प्रथम पाली के1200 कर्मियों को 40 कमरे में और द्वितीय पाली 48 कमरे में 1440 पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.
इस दौरान पीठासीन पदाधिकारियों को उनके कार्य, मॉक पोल कराना, सीआरसी, प्रमाण पत्र तैयार करना, मतदान प्रक्रिया समुचित पर्वेक्षण कराना, मतदान केन्द्र पर विधि व्यवस्था बनाये रखना, मतदान से संबंधित विभिन्न प्रकार के कागजातों का संधारण कराने संबंधित जानकारी दी गई. पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मतदान दल के सभी सदस्य के कार्य का निगरानी करेंगे.
कोविड-19 के बारे में दी गई जानकारी
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की तीन पंक्तियां बनाई जाएंगी. एक पंक्ति पुरुष, दूसरे में महिलाएं और तीसरी लाइन दिव्यांग मतदाताओं की होगी. निर्धारित समय पर मतदान प्रारंभ कराना होगा. उससे पहले माॅक पोल करेंगे. निर्धारित 7 बजे पूर्वाह्न में वास्तविक मतदान प्रांरभ होने की घोषणा पीठासीन पदाधिकारी के द्वारा की जायेगी. मतदान के दौरान 56677 पर एसएमएस करना, प्रत्येक दो -दो घंटे पर रिकाॅर्ड किए मतों की संख्या एसएमएस करना, सभी आवश्यक कागजात मतदान प्रक्रिया के दौरान ही समय-समय पर भरते रहना है इन सभी बातों का ख्याल पीठासीन पदाधिकारी रखेंगे.
पीपीई किट पहनेंगे कर्मी
अंतिम मतदान समाप्ति के समय पंक्ति में खड़े मतदाता का मतदान होने के उपरांत मतदान समाप्ति की घोषणा करना. कोविड-19 पॉजिटिव मतदाताओं का मत अंतिम घंटे में कराया जाना है. जिसमें मतदान दल के सभी सदस्य पीपीई कीट पहनकर मतदान करायेंगे. प्रशिक्षण में सभी पीठासीन पदाधिकारी की जांच परीक्षा ली गई. जिसमें कुल 25 प्रश्न पूछे गये. इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार सिन्हा, कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी निशित प्रणित सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद रहे.