ETV Bharat / state

बांकाः मेला देखने गए मुखिया पुत्र और दो युवक लापता, खोजबीन में जुटी पुलिस - Dumariya Chandan River Ghat

कोल्हापुर पंचायत के मुखिया मोहम्मद वसीम का पुत्र सलमान और उसके दो दोस्त बुधवार को मेला देखने एक ही स्कूटी से गए. देर रात घर वापस नहीं लौटने के बाद उनकी खोजबीन शुरू की गई.

मेला देखने गए तीन युवक लापता
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 8:23 PM IST

बांकाः जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत के असनाहा गांव से तीन युवक अचानक लापता हो गए हैं. उनकी खोजबीन की गई पर कुछ पता नहीं चला. वहीं, दूसरे दिन उनका कपड़ा और स्कूटी नदी किनारे बरामद हुआ. जिससे गांव में सन्नाटा छा गया. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

banka
लापता युवकों की पुलिस कर रही तलाश
तीन युवक हुए लापता
बताया जा रहा है कि कोल्हापुर पंचायत के मुखिया मोहम्मद वसीम का पुत्र सलमान
और उसके दो दोस्त बुधवार को मेला देखने एक ही स्कूटी से गए. रात में वापस नहीं लौटने के बाद उनकी खोजबीन शुरू की गई. वहीं सुबह घर से कुछ दूरी पर डुमरिया चांदन नदी घाट पर युवक की स्कूटी और कपड़ा बरामद हुआ. इसके बाद से ही पुलिस लगातार नदी में उनकी खोज गोताखोर और तैराकों से करवा रही है.
मेला देखने गए तीन युवक लापता
पुलिस सभी बिंदुओं पर कर रही जांच
कोलासर पंचायत के मुखिया मोहम्मद वसीम का कहना है कि तीनों युवक साथ मिलकर घर से बाहर गए थे. लेकिन कोई वापस नहीं आया. सुबह उन्हें जानकारी मिली कि स्कूटी और कपड़ा नदी के किनारे पड़े हैं. उसी वक्त से खोजबीन की जा रही है. लेकिन कोई पता नहीं चल सका है. वहीं, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
banka
सलमान का पिता मोहम्मद वसीम

बांकाः जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत के असनाहा गांव से तीन युवक अचानक लापता हो गए हैं. उनकी खोजबीन की गई पर कुछ पता नहीं चला. वहीं, दूसरे दिन उनका कपड़ा और स्कूटी नदी किनारे बरामद हुआ. जिससे गांव में सन्नाटा छा गया. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

banka
लापता युवकों की पुलिस कर रही तलाश
तीन युवक हुए लापता
बताया जा रहा है कि कोल्हापुर पंचायत के मुखिया मोहम्मद वसीम का पुत्र सलमान
और उसके दो दोस्त बुधवार को मेला देखने एक ही स्कूटी से गए. रात में वापस नहीं लौटने के बाद उनकी खोजबीन शुरू की गई. वहीं सुबह घर से कुछ दूरी पर डुमरिया चांदन नदी घाट पर युवक की स्कूटी और कपड़ा बरामद हुआ. इसके बाद से ही पुलिस लगातार नदी में उनकी खोज गोताखोर और तैराकों से करवा रही है.
मेला देखने गए तीन युवक लापता
पुलिस सभी बिंदुओं पर कर रही जांच
कोलासर पंचायत के मुखिया मोहम्मद वसीम का कहना है कि तीनों युवक साथ मिलकर घर से बाहर गए थे. लेकिन कोई वापस नहीं आया. सुबह उन्हें जानकारी मिली कि स्कूटी और कपड़ा नदी के किनारे पड़े हैं. उसी वक्त से खोजबीन की जा रही है. लेकिन कोई पता नहीं चल सका है. वहीं, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
banka
सलमान का पिता मोहम्मद वसीम
Intro:बांका जिले के जयपुर थानांतर्गत कोल्हासार पंचायत के असनाहा गांव से तीन युवक का अचानक लापता होने और दूसरे दिन उसका कपड़ा और स्कूटी नदी किनारे बरामद होने से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। कुछ लोग इसे नदी में डूबने, जबकि कुछ लोग अपहरण और हत्या की आशंका भी व्यक्त कर रहे है।पुलिस मामले के सभी बिंदु पर जांच कर रही है।
Body:मामले के संबंध में बताया जाता है कि बांका जिले के जयपुर थाना अंतर्गत कोल्हापुर पंचायत के मुखिया मोहम्मद वसीम का पुत्र सलमान सहित तीन युवक बुधवार को मेला देखने के लिए एक ही स्कूटी पर सवार होकर घर से निकला । रात में वापस नहीं लौटने के बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई ।लेकिन सुबह घर से कुछ दूरी पर डुमरिया चांदन नदी घाट पर युवक की स्कूटी और कपड़ा बरामद हुआ। इसके बाद से पुलिस द्वारा लगातार नदी में उसकी खोज गोताखोर और तैराक औऱ नाव के द्वारा किया जा रहा है। पूरे गांव के लोग नदी में अपने अपने स्रोतों से उसकी खोज कर रहे हैं। जबकि लक्ष्मीपुर डैम में भी सरकार द्वारा गोताखोर और तैराक को लगाया गया है। लेकिन अभी तक किसी की बरामदगी नहीं हो सकी है। पूरे गांव में इससे मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। इसमें मुखिया के पुत्र मोहम्मद सलमान 11 वर्ष, आफताब अंसारी का पुत्र आदिल 14 वर्ष ,और मिनाक का पुत्र आदिल 18 वर्ष भी शामिल है। जबकि रजौन थाना के खरसानी बांध में सुरेश यादव की पत्नी सावित्री देवी की मौत पानी मे डूबने से हो गयी।वह महिला भी बुधवार से गायब थी। जिस की लाश गुरुवार सुबह पुलिस ने बरामद कर लिया है।Conclusion:कोलासर पंचायत के मुखिया मोहम्मद वसीम के अनुसार तीनों युवक एक साथ मिलकर घर से बाहर गए थे। लेकिन कोई वापस नहीं हुआ। तो सुबह उन्हें जानकारी मिली थी उसका स्कूटी और कपड़ा नदी के किनारे पड़ा है ।उसी वक्त से खोजबीन की जा रही है ।लेकिन कोई पता नहीं चल सका है। इससे गांव में तरह-तरह की आशंका व्यक्त की जा रही है। जबकि स्थानीय पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

नोट गायब युवक सलमान के पिता मुखिया बसीम का बाईट
बिजुअल एंव फोटो
यह खबर पहले भेजा गया पर मिलने पर सन्देह होने के कारण दुबारा भेजा जा रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.