बांका: बिहार के बांका में चोरों का आतंक (Theft in Banka) है. ताजा घटना में कटोरिया के बीच बाजार शटर तोड़कर आभूषण दुकान से लाखों के जेवरात चोरों ने चोरी कर ली. चोरी की इस घटना ने बाजार में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर दी है. चोरों ने बाजार के सुईया रोड स्थित रम्भा मार्केट के एक सर्राफा दुकान से आभूषण की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित व्यवसाई थाना क्षेत्र के छाताकुरूम गांव के शंकर पोद्दार का पुत्र गुड्डू पोद्दार बताया जा रहा है. मामले की सूचना पर पुलिस अवर निरीक्षक महेश झा सुरक्षाबलों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Theft in Begusarai: दिवार तोड़कर ज्वेलरी दुकान में चोरी, जांच में जुटी पुलिस
चोरों के आतंक से दहशत में लोग: मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यवसाई रात के करीब 9 बजे दुकान को बंद कर घर गया था. रात्रि में चोर दुकान का शटर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और आभूषणों की चोरी कर ली. हालांकि तिजोरी नहीं तोड़ पाने की स्थिति में ज्यादा मोटी रकम उनके हाथ नहीं लगा है. फिर भी चोरों ने दुकान से करीब तीन लाख के जेवरात की चोरी कर लिया. सुबह मार्केट में समाचार पत्र देने आए हॉकर ने जब दुकान के शटर का ताला टूटा और दुकान खुला देखा तो घटना की जानकारी लोगों को हुई.
करीब तीन लाख के जेवरात की चोरी: गौरतलब है कि जिले के कटोरिया बाजार सहित आसपास के इलाकों में इन दिनों चोरों ने आतंक मचा रखा है. कुछ ही दिन पूर्व इसी बाजार में देवघर बांका बस स्टेंड पर एक साथ तीन दुकानों में जेवरात चोरी की घटना हुई थी. बुधवार की रात भी अज्ञात चोरों ने बाजार के एक आभूषण दुकान से लाखों के आभूषण चोरी कर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे डाली है. जानकारी मिलने पर पीड़ित व्यवसायी मौके पर पहुंचा और पुलिस को घटना की सूचना दी. फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: देखिए किस तरह चोरों ने ज्वेलरी दुकान को लूटा
ये भी पढ़ें- पटना में 'चोरी वाली रात'! ज्वेलरी दुकान से लाखों के जेवरात और राशन दुकान से 6 लाख कैश उड़ाए
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP