ETV Bharat / state

बांका में 10 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, अमरपुर थाना को किया गया सेनेटाइज

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 6:01 PM IST

बांका के अमरपुर थाना के 10 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसके बाद समाजसेवी ने अमरपुर थाना को सेनेटाइज करवाया है. वहीं कई इलाके को सील भी किया गया है.

banka
बांका में 10 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

बांका: जिले का अमरपुर नगर पंचायत कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. अब तक अमरपुर थाना के 10 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जबकि एक एएसआई की मौत हो चुकी है. थाना में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग जाने से कतरा रहे हैं. अमरपुर थाना में कार्य पूरी तरह से प्रभावित है. हमेशा लोगों से गुलजार रहने वाला थाना परिसर भी सुनसान पड़ा हुआ है.

समाजसेवी ने करवाया सेनेटाइज
कोरोना के भय से लोग थाना भी जाने से कतरा रहे हैं. लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीज को देखते हुए स्थानीय समाजसेवी ने अपने खर्चे पर अमरपुर थाना परिसर को सेनेटाइज करवाया है.

कई स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
समाजसेवी संजय साह ने बताया कि अमरपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. कई इलाके सील हैं और जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया गया है. अमरपुर थाना के अधिकांश स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और सभी आइसोलेट हैं. ऐसे में थाना को सेनेटाइज कराना जरूरी है.

थाना के मुख्य भवन, आवास और पूरे परिसर को सेनेटाइज किया गया है. पुलिस कर्मी अपनी जान हथेली पर रखकर शहर और क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा करते आ रहे हैं. उनके प्रति हमारा भी कुछ सामाजिक दायित्व है कि कुछ उनके लिए करें. ऐसी स्थिति में स्वयं सेनेटाइजर वाहन मंगाकर थाना परिसर को सेनेटाइज करने का बीड़ा उठाया है.


मास्क पहनने की अपील
इस विपदा की घड़ी में राजनैतिक दल के नेता और सुशासन का दम भरने वाले प्रतिनिधि पुलिस कर्मियों की सुध लेना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. समाजसेवी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए मास्क का उपयोग करें. ताकि महामारी से बचाव हो सके. सावधानी से ही बड़ी से बड़ी बीमारियों से बचाव किया जा सकता है. समाजसेवी इससे पहले भी सरकारी प्रतिष्ठानों के साथ-साथ शहर को लॉकडाउन अवधि के दौरान सेनेटाइज करवा चुके हैं.

बांका: जिले का अमरपुर नगर पंचायत कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. अब तक अमरपुर थाना के 10 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जबकि एक एएसआई की मौत हो चुकी है. थाना में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग जाने से कतरा रहे हैं. अमरपुर थाना में कार्य पूरी तरह से प्रभावित है. हमेशा लोगों से गुलजार रहने वाला थाना परिसर भी सुनसान पड़ा हुआ है.

समाजसेवी ने करवाया सेनेटाइज
कोरोना के भय से लोग थाना भी जाने से कतरा रहे हैं. लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीज को देखते हुए स्थानीय समाजसेवी ने अपने खर्चे पर अमरपुर थाना परिसर को सेनेटाइज करवाया है.

कई स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
समाजसेवी संजय साह ने बताया कि अमरपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. कई इलाके सील हैं और जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया गया है. अमरपुर थाना के अधिकांश स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और सभी आइसोलेट हैं. ऐसे में थाना को सेनेटाइज कराना जरूरी है.

थाना के मुख्य भवन, आवास और पूरे परिसर को सेनेटाइज किया गया है. पुलिस कर्मी अपनी जान हथेली पर रखकर शहर और क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा करते आ रहे हैं. उनके प्रति हमारा भी कुछ सामाजिक दायित्व है कि कुछ उनके लिए करें. ऐसी स्थिति में स्वयं सेनेटाइजर वाहन मंगाकर थाना परिसर को सेनेटाइज करने का बीड़ा उठाया है.


मास्क पहनने की अपील
इस विपदा की घड़ी में राजनैतिक दल के नेता और सुशासन का दम भरने वाले प्रतिनिधि पुलिस कर्मियों की सुध लेना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. समाजसेवी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए मास्क का उपयोग करें. ताकि महामारी से बचाव हो सके. सावधानी से ही बड़ी से बड़ी बीमारियों से बचाव किया जा सकता है. समाजसेवी इससे पहले भी सरकारी प्रतिष्ठानों के साथ-साथ शहर को लॉकडाउन अवधि के दौरान सेनेटाइज करवा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.