बांका: बिहार के बांका में हाजत में आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. जिले में रजौन पुलिस की लापरवाही सामने आई है. बांका के रजौन हाजत में बंद एक युवक ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश (Sucide attempt in police custody in Banka) की. इस मामले में पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं. मामला बांका जिले के रजौन का है. आनन-फानन में पुलिस वालों ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन में भर्ती कराया है. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- बांका में तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, पिकअप की टक्कर से मौके पर मौत
दरअसल, युवक अपनी ही चचेरी बहन से प्यार करता था. युवती भी इससे प्यार करती थी. दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन, इस रिश्ते को लेकर लड़का और लड़की दोनों में से किसी का परिवार तैयार नहीं था. दोनों परिवार के सदस्यों ने कई बार युवक और युवती को समझाया, लेकिन वो दोनों शादी पर अड़े रहे. लड़की के पिता ने कहा कि दोनों चचेरे भाई-बहन है, इसलिए शादी नहीं हो सकती है. दोनों को हम लोगों ने कई बार समझाया भी है.
शादी के लिए घर वाले जब तैयार नहीं हुए तो युवक अपनी चचेरी बहन को लेकर फरार हो गया. इसके बाद लड़के के पिता ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. इसके बाद उसे हाजत में बंद कर दिया. इस बीच युवक ने अपनी जेब में से जहर निकालकर पी लिया. मामले की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया.
इस पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है. हिरासत में जिस वक्त युवक को लिया गया न तो उस समय उसके पैकेट आदि की जांंच की गई और ना ही हाजत में बंद करते समय उसकी तलाशी ली गई. अगर जांच की गई होती तो ऐसी नौबत नहीं आती. हालांकि, इस मामले में रजौन पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP