ETV Bharat / state

Banka News: तालाब में डूबने से आठवीं के छात्र की मौत, हॉस्टल से भागकर गया था नहाने - हॉस्टल से भागकर तालाब में नहा रहा था छात्र

बांका में तलाब में डूबने से आठवीं के छात्र की मौत हो गई. छात्र हॉस्टल में रहता था. घटना के बाद परिजनों ने स्कूल प्रशासन के विरुद्ध केस दर्ज करवाने को लेकर सड़क जाम कर हंगामा किया. परिजनों ने हॉस्टल प्रबंधन के विरुद्ध लापरवाही का आरोप लगाया है. पढ़ें, विस्तार से.

Banka News
Banka News
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2023, 10:40 PM IST

बांका: बिहार के बांका में तलाब में डूबने से आठवीं के छात्र की मौत हो गई. बताया जाता है कि छात्र हॉस्टल में रहता था. हॉस्टल प्रबंधन के अनुसार छात्र भाग गया था. घटना के बाद परिजनों ने स्कूल के विरुद्ध केस दर्ज करवाने को लेकर सड़क जाम कर हंगामा किया. स्थानीय पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. परिजनों ने हॉस्टल प्रबंधन के विरुद्ध लापरवाही का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ेंः Banka News: बांका में गढ्ढे में डूबने से युवक की मौत, परिजनों ने मचा कोहराम

क्या है मामलाः रविवार शाम 6:00 बजे तालाब से शव निकाला गया. जानकारी के अनुसार खैरा गांव स्थित आवासीय स्कूल में नवादा थाना क्षेत्र के धायहरना गोनिवासी कमलेश्वर साह का 15 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार पढ़ाई करता था. बताया जाता है कि प्रिंस कुमार हॉस्टल से भागकर मिर्जापुर गांव स्थित तालाब में स्नान करने चला गया. इधर स्कूल के स्टाफ और परिजन प्रिंस की खोजबीन कर रहे थे. लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था. आसपास के लोगों द्वारा जानकारी मिली की तालाब में एक बच्चा डूब गया है.

स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप: इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. मौके पर एसआई मनोज झा पुलिस बल के साथ पहुंचे. तालाब में डूबे हुए छात्र को बाहर निकला गया. उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गये, जहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मृतक छात्र के पिता कमलेश्वर साह व मां राधा देवी सहित आक्रोशित लोगों ने भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग जाम कर हंगामा करने लगे. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि स्कूल की लापरवाही के कारण उसके बेटे की मौत हुई है. आखिर हॉस्टल से मेरा पुत्र कैसे फरार हो गया.

"एक छात्र की तालाब में डूबने से मौत हुई है. मृत छात्र हॉस्टल में रहता था. मृतक के परिजन के द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."- मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

बांका: बिहार के बांका में तलाब में डूबने से आठवीं के छात्र की मौत हो गई. बताया जाता है कि छात्र हॉस्टल में रहता था. हॉस्टल प्रबंधन के अनुसार छात्र भाग गया था. घटना के बाद परिजनों ने स्कूल के विरुद्ध केस दर्ज करवाने को लेकर सड़क जाम कर हंगामा किया. स्थानीय पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. परिजनों ने हॉस्टल प्रबंधन के विरुद्ध लापरवाही का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ेंः Banka News: बांका में गढ्ढे में डूबने से युवक की मौत, परिजनों ने मचा कोहराम

क्या है मामलाः रविवार शाम 6:00 बजे तालाब से शव निकाला गया. जानकारी के अनुसार खैरा गांव स्थित आवासीय स्कूल में नवादा थाना क्षेत्र के धायहरना गोनिवासी कमलेश्वर साह का 15 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार पढ़ाई करता था. बताया जाता है कि प्रिंस कुमार हॉस्टल से भागकर मिर्जापुर गांव स्थित तालाब में स्नान करने चला गया. इधर स्कूल के स्टाफ और परिजन प्रिंस की खोजबीन कर रहे थे. लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था. आसपास के लोगों द्वारा जानकारी मिली की तालाब में एक बच्चा डूब गया है.

स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप: इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. मौके पर एसआई मनोज झा पुलिस बल के साथ पहुंचे. तालाब में डूबे हुए छात्र को बाहर निकला गया. उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गये, जहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मृतक छात्र के पिता कमलेश्वर साह व मां राधा देवी सहित आक्रोशित लोगों ने भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग जाम कर हंगामा करने लगे. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि स्कूल की लापरवाही के कारण उसके बेटे की मौत हुई है. आखिर हॉस्टल से मेरा पुत्र कैसे फरार हो गया.

"एक छात्र की तालाब में डूबने से मौत हुई है. मृत छात्र हॉस्टल में रहता था. मृतक के परिजन के द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."- मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.