बांका: जिले के शहरी क्षेत्र के मलिक टोला स्थित जमीर लॉज में इंटर के एक छात्र ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की पहचान कटोरिया थाना क्षेत्र के सुपहा गांव निवासी सीताराम दास के 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार युवक अपने दादा के साथ बांका में रहता था और इस साल ही पीबीएस कॉलेज में इंटर में दाखिला लिया था. रविवार की सुबह दूधवाले ने युवक के शव को फंदे से लटका देखा तो आसपास के लोगों को बताया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी टाउन थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और परिजनों को इसकी जानकारी दी.
शव के पास से बरामद हुआ सुसाइड नोट
पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. मृतक के दादा नंदकिशोर रविदास ने बताया कि राहुल उनके साथ बांका में रहकर पढ़ाई करता था. इस बार ही शहर के पीबीएस कॉलेज में इंटर की पढ़ाई के लिए नामांकन कराया था. साथ ही 15 दिन पहले घर होकर भी आया था. उन्होंने बताया कि शनिवार की दोपहर वह अपने गांव गया था. घर में सब कुछ ठीक-ठाक था. किसी से कोई लड़ाई झगड़ा नहीं था. फिर भी क्यों आत्महत्या कर ली, इसकी जानकारी नहीं है.
पुलिस मृतक के दोस्तों से कर रही पूछताछ
टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. युवक ने सुसाइड नोट में किसी को दोषी नहीं ठहराया है. सुसाइड नोट में मृतक के दोस्त के नंबर है, जिन्हें मौत की जानकारी देने की बात कही गई है. युवक की आत्महत्या करने के पीछे का कारणों का पता लगा जा रहा है. साथी मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच करने में जुट गई है.