बांका: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसानों की खुशहाली को लेकर विधेयक पास किया गया तो कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों के पेट में मरोड़े आने लगे. किसान अपने अनाज को कहीं भी बेच सकते हैं. कोई बिचौलिया किसानों के बीच नहीं आएगा. किसान अपनी फसल की कीमत खुद तय कर सकेंगे और कहीं भी बेच पाएंगे और इसकी व्यवस्था सरकार कर रही है.
बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे भागलपुर के नवगछिया पहुंचे. यहां उन्होंने आयुर्वेदिक फार्मेसी का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बांका जिले के विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशियों की जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त किया. वहीं, प्रेस वार्ता के दौरान चौबे ने कोरोना को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के रोकथाम में आयुर्वेद का बड़ा योगदान रहा है और सरकार भी आयुर्वेदिक उपचार पर विश्वास करती है.
उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं आ जाती है, तब तक ढिलाई न बरतें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इसको लेकर लगातार लोगों से आग्रह कर रहे हैं. मास्क लगाकर रखें और हाथ की अच्छी तरह से सफाई करें, सामाजिक दूरी का अवश्य पालन करें. भारत कोरोना से पूरी दुनिया के मुकाबले अच्छे तरीके से और बेहतर प्रबंधन के साथ निपट रहा है.
'2022 तक किसानों की आय होगी दोगुनी'
अश्विनी चौबे ने कहा कि देश में 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है. उन्होंने किसानों के आंदोलन को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. बीजेपी सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है कि किसान के खेत और खलिहान से ही अनाज की बिक्री हो सके. किसानों की जो छोटी बड़ी समस्या हैं. उसे एनडीए की सरकार दूर करने का काम करेगी. सरकार हमेशा किसानों से वार्ता के लिए तैयार है. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए खेतों पर बिजली देने का काम किया गया है ताकि किसानों को पटवन की समस्या ना रहे. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में सरकार लगातार कदम बढ़ा रही है.