ETV Bharat / state

बांका: पुल के नीचे गिरी तेज रफ्तार बाइक, दो युवकों की मौत - जांच में जुटी पुलिस

तेज गति बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई. जिसमे बाइक पर सवार दोनों युवक पुल के नीचे गिर गए. हादसे में सिर पत्थर से टकराने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. युवकों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

raw
raw
author img

By

Published : May 18, 2021, 6:46 AM IST

बांका: जिले के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत चलना मोड़ के समीप लक्षमानिया पुल पर अनियंत्रित होकर बाइक चालक पुल के नीचे गिर गई. जिससे बाइक चालक सहित उसपर सवार युवक की मौत मौके पर ही हो गई. मृतक की पहचान झारखंड के गोड्डा जिला के गंगटी कलां निवासी सर्वेश मंडल और सिकंदर रजक के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की सूचना दे दी.

ये भी पढ़ें- पटनाः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत और दूसरा घायल
बाइक लेकर पुल में गिरने हुई मौत
दरअसल सर्वेश अपने साथी सिकंदर के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखपुरा भोज खाने जा रहा था. गंगटी कलां से दोनों युवक देर शाम को निकले थे. लखपुरा आने के क्रम में धोरैया के चलना मोड़ से थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर लक्षमनिया पुल पर बाइक तेज गति से रहने के कारण अनियंत्रित हो गया और बाइक सहित दोनों युवक पुल के नीचे गिर गए. सर पत्थर से टकरान से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर दोनों पर पड़ी तो इसकी जानकारी धोरैया थाने को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है.
ये भी पढ़ें- गया: दो बाइक की टक्कर में 22 वर्षीय किशोर की मौत, तीन घायल
परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल
धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर थाना लाया गया और दोनों युवक की पहचान की गई. उसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर परिजन भी थाना पहुंचे. दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. युवकों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बांका: जिले के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत चलना मोड़ के समीप लक्षमानिया पुल पर अनियंत्रित होकर बाइक चालक पुल के नीचे गिर गई. जिससे बाइक चालक सहित उसपर सवार युवक की मौत मौके पर ही हो गई. मृतक की पहचान झारखंड के गोड्डा जिला के गंगटी कलां निवासी सर्वेश मंडल और सिकंदर रजक के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की सूचना दे दी.

ये भी पढ़ें- पटनाः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत और दूसरा घायल
बाइक लेकर पुल में गिरने हुई मौत
दरअसल सर्वेश अपने साथी सिकंदर के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखपुरा भोज खाने जा रहा था. गंगटी कलां से दोनों युवक देर शाम को निकले थे. लखपुरा आने के क्रम में धोरैया के चलना मोड़ से थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर लक्षमनिया पुल पर बाइक तेज गति से रहने के कारण अनियंत्रित हो गया और बाइक सहित दोनों युवक पुल के नीचे गिर गए. सर पत्थर से टकरान से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर दोनों पर पड़ी तो इसकी जानकारी धोरैया थाने को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है.
ये भी पढ़ें- गया: दो बाइक की टक्कर में 22 वर्षीय किशोर की मौत, तीन घायल
परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल
धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर थाना लाया गया और दोनों युवक की पहचान की गई. उसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर परिजन भी थाना पहुंचे. दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. युवकों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.