ETV Bharat / state

बांका: विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी की बैठक, थानेदारों को दिए कई दिशा निर्देश - SP Arvind Kumar Gupta

चुनाव को लेकर रविवार को थानाध्यक्षों के साथ एसपी ने अरविंद कुमार गुप्ता बैठक कि है. इस दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से जमानत पर आए अपराधियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए है, साथ ही वांछित अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भी मांगा है. वहीं, आर्म्स के सत्यापन करवाने व अपराधिक किस्म के लोगों के आर्म्स का लाइसेंस रद्द करने को भी कहा है.

Banka
विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी की बैठक
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 4:41 AM IST

बांका (कटोरिया): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कटोरिया थाना परिसर स्थित डीएसपी कार्यालय में रविवार को बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बेलहर विधानसभा क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की है. वहीं, बैठक में एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय और एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह भी मौजूद थे. बैठक में एसपी ने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को नक्सल प्रभावित, अति संवेदनशील, संवेदनशील व सामान्य बूथों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट करने को कहा है.

चुनाव से पहले थानों में लंबित मामलों का निष्पादन करने के दिए निर्देश

वहीं, एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से जमानत पर आए अपराधियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए है, साथ ही वांछित अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भी मांगा है. वहीं आर्म्स के सत्यापन करवाने व अपराधिक किस्म के लोगों के आर्म्स का लाइसेंस रद्द करने को भी कहा है. इसके अलावा चुनाव को लेकर अपने थानों के लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने के साथ-साथ क्षेत्र में नियमित गश्ती और वाहन चेकिंग करने का भी निर्देश दिया है.

आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों की सूची तैयार करने के दिए निर्देश

एसपी ने थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों की सूची तैयार करने, साथ ही आगामी चुनाव को देखते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी और कुर्की जप्ती के निष्पादन के साथ ही नक्सल गतिविधि, बैंक व एटीएम पर पैनी नजर रखने को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किये है. इसके अलावा पुलिस पदाधिकारियों को शराब व अवैध बालू उठाव पर हर हालत में सरकार के नियम को बरकरार रखने को कहा गया है.

बैठक में कई थानों के थानाध्यक्षों ने लिया भाग

उन्होंने अपराध नियंत्रण में जनता के सहयोग को महत्वपूर्ण बताते हुए पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाने की ओर कार्य करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया है. इस दौरान एसपी ने एसडीपीओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया है. वहीं इस मौके पर कटोरिया इंस्पेक्टर मोहम्मद इमानुल्लाह, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बेलहर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार, जयपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत, चांदन थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार, आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार सहित आदि उपस्थित थे.

बांका (कटोरिया): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कटोरिया थाना परिसर स्थित डीएसपी कार्यालय में रविवार को बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बेलहर विधानसभा क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की है. वहीं, बैठक में एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय और एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह भी मौजूद थे. बैठक में एसपी ने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को नक्सल प्रभावित, अति संवेदनशील, संवेदनशील व सामान्य बूथों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट करने को कहा है.

चुनाव से पहले थानों में लंबित मामलों का निष्पादन करने के दिए निर्देश

वहीं, एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से जमानत पर आए अपराधियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए है, साथ ही वांछित अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भी मांगा है. वहीं आर्म्स के सत्यापन करवाने व अपराधिक किस्म के लोगों के आर्म्स का लाइसेंस रद्द करने को भी कहा है. इसके अलावा चुनाव को लेकर अपने थानों के लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने के साथ-साथ क्षेत्र में नियमित गश्ती और वाहन चेकिंग करने का भी निर्देश दिया है.

आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों की सूची तैयार करने के दिए निर्देश

एसपी ने थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों की सूची तैयार करने, साथ ही आगामी चुनाव को देखते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी और कुर्की जप्ती के निष्पादन के साथ ही नक्सल गतिविधि, बैंक व एटीएम पर पैनी नजर रखने को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किये है. इसके अलावा पुलिस पदाधिकारियों को शराब व अवैध बालू उठाव पर हर हालत में सरकार के नियम को बरकरार रखने को कहा गया है.

बैठक में कई थानों के थानाध्यक्षों ने लिया भाग

उन्होंने अपराध नियंत्रण में जनता के सहयोग को महत्वपूर्ण बताते हुए पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाने की ओर कार्य करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया है. इस दौरान एसपी ने एसडीपीओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया है. वहीं इस मौके पर कटोरिया इंस्पेक्टर मोहम्मद इमानुल्लाह, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बेलहर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार, जयपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत, चांदन थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार, आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार सहित आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.