बांका (कटोरिया): जिला एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सोमवार को कटोरिया पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न थाना और ओपी के प्रमुख कांडों का बारी-बारी से समीक्षा की. साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिए.
वहीं, लंबित कांडों के निष्पादन की दिशा में एसपी ने तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही क्षेत्र में अवैध शराब और अवैध बालू के कारोबारियों के विरुद्ध टीम गठित कर विशेष अभियान चलाने को कहा.
जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
कटोरिया थाना परिसर पहुंचने के साथ ही पुलिस जवानों ने एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद एसपी ने इंस्पेक्टर कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव, विभिन्न पंजियों के संधारण आदि का भी अवलोकन किया.
चौकीदारों की कराई परेड
वहीं निरीक्षण के बाद एसपी ने चौकीदारों की परेड भी कराई. साथ ही अवैध शराब के निर्माण और बिक्री आदि से संबंधित सूचना संकलित कर थाना को रिपोर्ट देने की सख्त हिदायत दी. इस मौके पर बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह सहित अन्य आधिकारी मौजूद थे.