ETV Bharat / state

बांका: SP ने थानाध्यक्षों के साथ की क्राइम मीटिंग, लंबित कांडों को निष्पादन करने का निर्देश - बांका में एसपी की क्राइम मीटिंग

बांका में एसपी ने थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया.

banka
थानाध्यक्षों के साथ की क्राइम मीटिंग
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 9:00 PM IST

बांका: एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने समाहरणालय सभागार में पुलिस अधिकारियों और जिले के सभी थानाध्यक्ष के साथ बैठक की. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जितने भी लंबित कांड है, उन्हें जल्द से जल्द निष्पादित करें. लंबित कांडों के निष्पादन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कुर्की जब्ती मामले में लाएं तेजी
एसपी ने कहा कि जो भी अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर चल रहा है, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजें. जिले के जिस थाना क्षेत्र में कुर्की जब्ती लंबित है, उसमें भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

दोगुना कांड का निष्पादन
क्राइम मीटिंग में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों से कहा कि यह गांठ बांध लें कि हर हाल में लंबित कांडों को कम करना है. रोजाना थाने में जितने भी कांड सामने आते हैं, उससे दोगुना कांडों का निष्पादन थानाध्यक्ष अपने सहयोगी पुलिस अधिकारी के साथ मिलकर करें.

जिला स्तर पर मॉनिटरिंग
एसपी ने कहा कि निष्पादित हुए कांडों की सूची कार्यालय को भी समर्पित करें. ताकि इसकी मॉनिटरिंग जिला स्तर पर भी की जा सके. उन्होंने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों को चुनावी मूड में रहते हुए तैयारी में जुट जाने को कहा.

असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि चुनाव के दौरान अगर तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है, तो ऐसी स्थिति में पूर्व की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधिकारी अपना काम करेंगे. वहीं, संदिग्ध लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई करें और जरूरत पड़े तो, असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करें.


बांका: एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने समाहरणालय सभागार में पुलिस अधिकारियों और जिले के सभी थानाध्यक्ष के साथ बैठक की. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जितने भी लंबित कांड है, उन्हें जल्द से जल्द निष्पादित करें. लंबित कांडों के निष्पादन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कुर्की जब्ती मामले में लाएं तेजी
एसपी ने कहा कि जो भी अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर चल रहा है, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजें. जिले के जिस थाना क्षेत्र में कुर्की जब्ती लंबित है, उसमें भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

दोगुना कांड का निष्पादन
क्राइम मीटिंग में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों से कहा कि यह गांठ बांध लें कि हर हाल में लंबित कांडों को कम करना है. रोजाना थाने में जितने भी कांड सामने आते हैं, उससे दोगुना कांडों का निष्पादन थानाध्यक्ष अपने सहयोगी पुलिस अधिकारी के साथ मिलकर करें.

जिला स्तर पर मॉनिटरिंग
एसपी ने कहा कि निष्पादित हुए कांडों की सूची कार्यालय को भी समर्पित करें. ताकि इसकी मॉनिटरिंग जिला स्तर पर भी की जा सके. उन्होंने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों को चुनावी मूड में रहते हुए तैयारी में जुट जाने को कहा.

असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि चुनाव के दौरान अगर तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है, तो ऐसी स्थिति में पूर्व की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधिकारी अपना काम करेंगे. वहीं, संदिग्ध लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई करें और जरूरत पड़े तो, असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करें.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.