बांका: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. इससे बचने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, जिले में भी कई सामाजिक कार्यकर्ता लोगों के बीच साबुन और मास्क वितरण कर रहे हैं. साथ ही लोगों में कोरोना को लेकर जागरुकता फैला रहे हैं.
बांका जिले के झारखंड सीमा पर बसा चांदन प्रखंड के प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार और उप मुखिया संजीव पोद्दार ने गांव के सैकडो़ं घरों में साबुन और मास्क का वितरण किया. कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. वे इस दौरान लोगों से घरों में रहने के लिए अपील भी कर रहे हैं.
'लोगों में जागरूकता जरूरी'
प्रमुख रवीश कुमार ने बताया कि उनकी तरफ से हर वार्ड सदस्य के साथ मिलकर सभी वार्डों में साबुन और मास्क का वितरण किया जा रहा है. इस समय जागरुकता फैलाने का काम जारी रहेगा. बाहर से आने वाले लोगों की जांच कराने से इस बीमारी पर बहुत हद तक काबू पाया जा सकता है.