बांका: थाना चांदन से एक बार फिर वेंटिलेटर तोड़ कर एक शराब तस्कर के भागने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बीते बुधवार को दर्दमारा सीमा से दो तस्कर को गिरफ्तार किया था. जिसे हाजत में रखा गया था. जबकि, एक तस्कर वेंटिलेटर तोड़ कर भागने में कामयाब हो गया. पुलिस फरार तस्कर की तलाश कर रही है.
दो तस्कर हुए थे गिरफ्तार
बीते बुधवार रात थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार की नेतृत्व में दर्दमारा सीमा पर वाहन जांच के दौरान देर रात एक कार को रोकने का इशारा किया लेकिन पुलिस को देखकर वाहन चालक कार लेकर भाग निकला. कुछ ही दूरी पर कार खड़ा कर दोनों भागने लगे. हालांकि पुलिस ने काफी मश्क्कत करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी कार की तलाशी लेने के बाद 967 पाउच देसी शराब बरामद किया गया.
पढ़ें: बाइक समेत 105 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज खंगाला
गिरफ्तार किए गए देवघर के करों ग्राम निवासी प्रसनजीत कुमार बाउरी और जमताड़ा के फतेहपुर निवासी पिंटू कापरी को थाना चांदन के हाजत में रखा गया था, लेकिन सुबह जब चौकीदार ने हाजत में देखा तो पिंटू कापरी गायब था. एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह और थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसके बाद पाया कि गुरुवार अहले सुबह पिंटू कापरी हाजत का वेंटिलेटर तोड़ कर भाग निकला है.
जल्द होगी गिरफ्तारी
इस मामले में चौकीदार रतन पांडेय के बयान पर फरार शराब तस्कर पिंटू कापरी और उसे भगाने में सहयोग करने के लिए प्रसनजीत कुमार बाउरी को भी आरोपी बनाया गया है. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि जल्दी ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.