ETV Bharat / state

जल के बिना भी जिंदा रहती थी इनकी मछली, आज 'अर्थ' की कमी ने कठपुतली बना दिया - कुशवाहा समाज

मनिया गांव के युवा रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. यहां के लोगों के पास हुनर तो है, लेकिन पूंजी के अभाव में वे महाजन के हाथों की कठपुतली बनकर रह गए हैं.

banka
banka
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 7:37 PM IST

बांकाः जिले के कटोरिया प्रखंड स्थित मनिया गांव चांदी की मछली निर्माण के लिए देश के साथ विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुका है. भारत का शायद यह इकलौता गांव है, जहां घर-घर चांदी की मछली बनाई जाती है. गांव में 125 घर हैं जिसमें 1500 की आबादी बसती है. यहां का शायह ही ऐसा कोई घर है जहां मछली बनाने का काम नहीं किया जाता है.

कठपुतली बनकर रह गए हैं कारीगर
मनिया गांव के स्वर्णकार, यादव और कुशवाहा समाज के बुजुर्ग युवा और महिलाएं लगभग 40 सालों से इस कारोबार से जुड़े हुई हैं. यहां के कारीगर 10 ग्राम से लेकर ढाई किलो तक की मछली बनाने में पूरी तरह से माहिर हैं. कारीगरी भी बिल्कुल जिंदा मछली जैसी होती है. अपने हुनर के माहिर यह कारीगर पूंजी के अभाव में महाजनों के हाथ की कठपुतली बनकर रह गए हैं.

देखें रिपोर्ट

जिला प्रशासन के साथ-साथ सरकार ने भी इन पर कभी ध्यान नहीं दिया. यही वजह है कि गांव में अब युवाओं के पलायन का दौर जारी हो गया है. मछली बनाने का सारा ताना-बाना महाजनों पर ही निर्भर है.

10 ग्राम से ढाई किलो तक की बनती है मछली
ग्रामीण जयप्रकाश यादव बताते हैं कि मनिया में चांदी की मछली हाथ से बनाई जाती है, लेकिन उन्हें वाजिब मजदूरी नहीं मिल पाती है. उन्होंने बताया कि महाजन कच्चा माल भागलपुर, पटना, बनारस, कोलकाता सहित अन्य शहरों के उपलब्ध कराते हैं. कारीगर ऑर्डर के हिसाब से उन्हें मछली बनाकर सौंप देते हैं. यहां के कारीगरों के दम पर महाजन मालामाल हो रहे हैं.

banka
मछली बनाते कारीगर

कारीगरी का सर्टिफिकेट
जयप्रकाश यादव ने बताया कि महाजन ही मनिया की बनी चांदी की मछली का व्यापार विदेशों में करते हैं. यहां के कारीगरों को सबसे अधिक मलाल पूंजी नहीं होने का है. अगर उनके पास पूंजी हो जाए तो किसी के पास हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव की पहल पर बस एक कारीगिरी का सर्टिफिकेट मिल पाया है.

banka
डिजायन बनाता कारीगर

'नहीं मिलती मेहनत के हिसाब से मजदूरी'
कारीगर मनोज यादव बताते हैं कि पूंजी के अभाव में महाजन पर ही निर्भर रहना पड़ता है. दो दिन में एक सौ ग्राम की मछली बनकर तैयार होता है और 500 रुपए ही मजदूरी मिलती है. मेहनत के हिसाब से मजदूरी नहीं मिल पाती है.

महिलाओं के बिना अधूरा मछली का कारोबार
मनिया में मछली का कारोबार महिलाओं के बगैर अधूरा है. गांव की दो दर्जन से अधिक महिलाएं मछली साफ करने का काम करती हैं. रीना देवी सहित अन्य महिला ने बताया कि 10 ग्राम से लेकर ढाई किलो तक की मछली सफाई के लिए आती है. छोटी मछली पर एक रुपये और बड़ी मछली की सफाई पर मात्र सात रुपये मिलते हैं. उन्होंने बताया कि मछली को बहुत बारीकी से साफ करना पड़ता है.

banka
मछली की सफाई करती महिला

लॉकडाउन में ठप पड़ा कारोबार
कारीगर विपिन यादव ने बताया कि महाजन से आर्डर मिलने पर काम चलता है. अभी लॉकडाउन में स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है. ऑर्डर नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार पूंजी उपलब्ध करा दे तो महाजन का काम करने के बजाए खुद का काम करेंगे और मुनाफा भी होगा.

शुरू हुआ पलायन का दौर
युवा पिंकू कुमार ने बताया कि मनिया गांव में 40 साल से मछली बनाने का काम हो रहा है. महाजन से कच्चा माल आता है और कारीगर मछली बनाकर महाजन को ही सौंप देते हैं. 125 घर के लगभग 1500 आबादी वाले इस गांव के सभी घर में कारीगर हैं, लेकिन कारीगिरी का उचित मूल्य भी नहीं मिल पाता है.

banka
आधी तैयार मछली

रोजगार की तलाश में युवा
पूर्व सांसद हो या वर्तमान सांसद या फिर जिला प्रशासन हो या सरकार सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है. जमीनी स्तर पर मनिया गांव के लिए किसी ने कुछ नहीं किया है। महाजन से काम नहीं मिलने की वजह से यहां के युवा पलायन करने लगे हैं. तीन दिन पहले भी गांव के एक दर्जन युवा रोजगार की तलाश में राजकोट, दिल्ली सहित अन्य शहरों के लिए निकल गए.

'उद्योग के तौर पर हुआ विकसित'
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि मैंने मनिया गांव जाकर खुद चांदी की मछली बनते देखा है. सालों से इस गांव में चांदी की मछली बन रही है. यह छोटे उद्योग के तौर पर विकसित हुआ है. उन्होंने बताया कि इसको व्यापक विस्तार देने के लिए कार्य योजना पर काम चल रहा है.

banka
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल

'देश का बढ़ेगा मान'
मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि मनिया में चल रहे चांदी के कारोबार को विकसित करने के लिए सरकार की नजर है. आने वाले दिनों में इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा. यहां कारोबार विकसित होने से जिले के साथ-साथ बिहार और देश का भी मान बढ़ेगा. अब देखना होगा कि सरकार की यह योजना कब तक जमीन पर उतरती है.

बांकाः जिले के कटोरिया प्रखंड स्थित मनिया गांव चांदी की मछली निर्माण के लिए देश के साथ विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुका है. भारत का शायद यह इकलौता गांव है, जहां घर-घर चांदी की मछली बनाई जाती है. गांव में 125 घर हैं जिसमें 1500 की आबादी बसती है. यहां का शायह ही ऐसा कोई घर है जहां मछली बनाने का काम नहीं किया जाता है.

कठपुतली बनकर रह गए हैं कारीगर
मनिया गांव के स्वर्णकार, यादव और कुशवाहा समाज के बुजुर्ग युवा और महिलाएं लगभग 40 सालों से इस कारोबार से जुड़े हुई हैं. यहां के कारीगर 10 ग्राम से लेकर ढाई किलो तक की मछली बनाने में पूरी तरह से माहिर हैं. कारीगरी भी बिल्कुल जिंदा मछली जैसी होती है. अपने हुनर के माहिर यह कारीगर पूंजी के अभाव में महाजनों के हाथ की कठपुतली बनकर रह गए हैं.

देखें रिपोर्ट

जिला प्रशासन के साथ-साथ सरकार ने भी इन पर कभी ध्यान नहीं दिया. यही वजह है कि गांव में अब युवाओं के पलायन का दौर जारी हो गया है. मछली बनाने का सारा ताना-बाना महाजनों पर ही निर्भर है.

10 ग्राम से ढाई किलो तक की बनती है मछली
ग्रामीण जयप्रकाश यादव बताते हैं कि मनिया में चांदी की मछली हाथ से बनाई जाती है, लेकिन उन्हें वाजिब मजदूरी नहीं मिल पाती है. उन्होंने बताया कि महाजन कच्चा माल भागलपुर, पटना, बनारस, कोलकाता सहित अन्य शहरों के उपलब्ध कराते हैं. कारीगर ऑर्डर के हिसाब से उन्हें मछली बनाकर सौंप देते हैं. यहां के कारीगरों के दम पर महाजन मालामाल हो रहे हैं.

banka
मछली बनाते कारीगर

कारीगरी का सर्टिफिकेट
जयप्रकाश यादव ने बताया कि महाजन ही मनिया की बनी चांदी की मछली का व्यापार विदेशों में करते हैं. यहां के कारीगरों को सबसे अधिक मलाल पूंजी नहीं होने का है. अगर उनके पास पूंजी हो जाए तो किसी के पास हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव की पहल पर बस एक कारीगिरी का सर्टिफिकेट मिल पाया है.

banka
डिजायन बनाता कारीगर

'नहीं मिलती मेहनत के हिसाब से मजदूरी'
कारीगर मनोज यादव बताते हैं कि पूंजी के अभाव में महाजन पर ही निर्भर रहना पड़ता है. दो दिन में एक सौ ग्राम की मछली बनकर तैयार होता है और 500 रुपए ही मजदूरी मिलती है. मेहनत के हिसाब से मजदूरी नहीं मिल पाती है.

महिलाओं के बिना अधूरा मछली का कारोबार
मनिया में मछली का कारोबार महिलाओं के बगैर अधूरा है. गांव की दो दर्जन से अधिक महिलाएं मछली साफ करने का काम करती हैं. रीना देवी सहित अन्य महिला ने बताया कि 10 ग्राम से लेकर ढाई किलो तक की मछली सफाई के लिए आती है. छोटी मछली पर एक रुपये और बड़ी मछली की सफाई पर मात्र सात रुपये मिलते हैं. उन्होंने बताया कि मछली को बहुत बारीकी से साफ करना पड़ता है.

banka
मछली की सफाई करती महिला

लॉकडाउन में ठप पड़ा कारोबार
कारीगर विपिन यादव ने बताया कि महाजन से आर्डर मिलने पर काम चलता है. अभी लॉकडाउन में स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है. ऑर्डर नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार पूंजी उपलब्ध करा दे तो महाजन का काम करने के बजाए खुद का काम करेंगे और मुनाफा भी होगा.

शुरू हुआ पलायन का दौर
युवा पिंकू कुमार ने बताया कि मनिया गांव में 40 साल से मछली बनाने का काम हो रहा है. महाजन से कच्चा माल आता है और कारीगर मछली बनाकर महाजन को ही सौंप देते हैं. 125 घर के लगभग 1500 आबादी वाले इस गांव के सभी घर में कारीगर हैं, लेकिन कारीगिरी का उचित मूल्य भी नहीं मिल पाता है.

banka
आधी तैयार मछली

रोजगार की तलाश में युवा
पूर्व सांसद हो या वर्तमान सांसद या फिर जिला प्रशासन हो या सरकार सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है. जमीनी स्तर पर मनिया गांव के लिए किसी ने कुछ नहीं किया है। महाजन से काम नहीं मिलने की वजह से यहां के युवा पलायन करने लगे हैं. तीन दिन पहले भी गांव के एक दर्जन युवा रोजगार की तलाश में राजकोट, दिल्ली सहित अन्य शहरों के लिए निकल गए.

'उद्योग के तौर पर हुआ विकसित'
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि मैंने मनिया गांव जाकर खुद चांदी की मछली बनते देखा है. सालों से इस गांव में चांदी की मछली बन रही है. यह छोटे उद्योग के तौर पर विकसित हुआ है. उन्होंने बताया कि इसको व्यापक विस्तार देने के लिए कार्य योजना पर काम चल रहा है.

banka
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल

'देश का बढ़ेगा मान'
मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि मनिया में चल रहे चांदी के कारोबार को विकसित करने के लिए सरकार की नजर है. आने वाले दिनों में इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा. यहां कारोबार विकसित होने से जिले के साथ-साथ बिहार और देश का भी मान बढ़ेगा. अब देखना होगा कि सरकार की यह योजना कब तक जमीन पर उतरती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.