बांका: जिले में नवनिर्मित प्रखंड सूचना प्रौद्योगिक केन्द्र का उद्घाटन ग्रामीण कार्य एवं विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रिबन काट कर किया. जिसके बाद श्रवण कुमार ने भवन का निरीक्षण भी किया. यह केन्द्र 9.25 करोड़ की लागत से बनाया गया है.
सूचना प्रौद्योगिक केन्द्र का उद्घाटन समारोह
जिले के अमरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में 9.25 करोड़ की लागत से नवनिर्मित प्रखंड सूचना प्रौद्योगिक केन्द्र बनाया गया. जिसका उद्घाटन समारोह मंगलवार को रखा गया. समारोह में प्रखंड प्रमुख मंजू देवी, उपप्रमुख सुजाता वैध, बीडीओ सरस्वती कुमारी, सीडीपीओ निकहत आरा, सीओ सुनील कुमार साह मौजूद रहे. सभी ने ग्रामीण कार्य एवं विकास मंत्री श्रवण कुमार का भव्य स्वागत किया.
![information technology center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5403476_bnka.jpg)
श्रवण कुमार ने किया भवन का निरीक्षण
मंत्री श्रवण कुमार ने पहले नवनिर्मित भवन का उद्घाटन रिबन काट कर किया. इसके बाद उन्होंने दीप प्रजव्लित किया. मंत्री श्रवण कुमार ने भवन का सर्वेक्षण किया, जिसमें कई कमी पाने पर उन्होंने अधिकारी रविप्रकाश को भवन की जांच कर अविलंब रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
बनाये जाएंगे 101 सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र
मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि इस नवनिर्मित भवन में सारे कार्यालय एक ही छत के नीचे होंगे. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में 18 सौ 77 करोड़ की लागत से 101 सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र और 77 आवासीय भवन का निर्माण कराया जाएगा.
![information technology center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5403476_bkaa.jpg)
8 प्रखंडों में बनेंगे आईटी भवन
श्रवण कुमार ने कहा कि अभी जिले के 11 में से 8 प्रखंडों में 79.80 करोड़ की लागत से नये आईटी भवन का निर्माण किया जा रहा है. डीडीसी ने मंत्री को बताया कि भवन बनाने वाले संवेदक का अंतिम भुगतान रोक दिया गया है. जांच के बाद ही भुगतान किया जायेगा.