बांका: बिहार के बांका जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत सुप्रसिद्ध बाबा ज्यैष्ठौरनाथ महादेव मंदिर परिसर में मां पार्वती, भगवान गणेश और नंदी की प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई. कलश शोभा यात्रा में राजपुर, जमुआ, कैथाटीकर, मंझगांय, खैरा, भीमसैन, डुबौनी, इंद्रसैना, कंझिया, पतवैय, चिलकावर, अशोता, डुमरिया, मंझौनी, मादाचक आदी गांव से 1001 महिलाये और युवतियों की टोली शामिल हुई.
ये भी पढ़ें- बक्सर में सनातन संस्कृति समागमः श्रीलक्ष्मीनारायण यज्ञ शुरू होने से पहले निकली जलभरी कलश यात्रा
निकाली गई कलश शोभा यात्रा: कलश शोभा यात्रा आचार्य शक्ति सिंह और उनकी पत्नी अन्नु सिंह के नेतृत्व में जैठोर मंदिर परिसर से निकलकर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध महारानी स्थान पहुंची. जहां विद्वान पंडितों की टोलियों द्वारा कलश में जल भराई अनुष्ठान कार्य पुरा किया गया. महारानी स्थान से महिलाएं और युवतियों की टोली अपने सिर पर कलश रखकर फतेहपुर, इंगलिशमोड़, सिमरपुर, मादाचक होते हुए वापस बाबा ज्यैष्ठौरनाथ महादेव मंदिर परिसर पहुंची.
मां पार्वती की प्रतिमा की जाएगी स्थापित: पंडित राजा बाबा ने बताया कि मंदिर परिसर स्थित मां पार्वती मंदिर की प्रतिमा खंडित हो गई थी. इसिलिए अब मां पार्वती की नई प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है. साथ ही भगवान गणेश और नंदी की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा भी किया जा रहा है. कलश शोभा यात्रा के दौरान चहुंओर भक्तिमय माहौल देखी गई. विधि व्यवस्था को लेकर ग्रामीण पुरी तरह मुस्तैद नजर आए. वहीं, दूसरी तरफ प्रखंड के रानीकित्ता गांव में नव निर्मित महादेव मंदिर परिसर में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई.
शोभा यात्रा में शामिल हुई महिलाएं: कलश शोभा यात्रा में रानीकित्ता, चकसिया, बिदुआ, धर्मराय, अठमाहा, कजरा समेत विभिन्न गांव से 251 महिलाओं एवं युवतियों की टोली शामिल हुई. आचार्य निखिल चंद्र दास तथा उनकी पत्नी सीमा देवी के नेतृत्व में महिलायें अपने सिर पर कलश रखकर गांव में अवस्थित मां काली मंदिर परिसर पहुंची. जहां पंडित विष्णुकांत झा और मौजुद विद्वान पंडितो की टोलियो द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश में जल भराई अनुष्ठान कार्य पुरा किया गया. कलश भराई अनुष्ठान के बाद महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए नव निर्मित महादेव मंदिर परिसर पहुंची.
भक्तिमय बना रहा माहौल: पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी बलबीर सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को देवघर से आये विद्वान पंडित शिवनारायण श्रृगांरी, पंडित देवनारायण फलारी के साथ मौजुद पंडितों की टोलियों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्य किया जायेगा और 24 घंटे की अखंड संकीर्तिण का आयोजन किया जायेगा. कलश शोभा यात्रा के दौरान पुरे ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल देखी गई. विधि व्यवस्था को लेकर श्रीनिवास घोष, बंटी यादव, किशोर राय, छबील यादव फुकचन यादव, शंकर साह, नरेश साह, खन्नी साह, राजेश साह समेत अन्य ग्रामीण पुरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे थे.