बांका: टाउन थाना क्षेत्र के बाबू टोला मुहल्ले में देर रात एसएफसी के संवेदक (SFC Contractor) संजीव यादव ने अपने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. उसे गंभीर स्थिति में बांका सदर अस्पताल (Banka Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है.
यह भी पढ़ें - भोजपुर: दालान में सोए किसान की गोली मारकर हत्या
संवेदक ने खुद को मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संजीव यादव एसएफसी के डोर स्टेप डिलीवरी का संवेदक था. बीती रात पारिवारिक विवाद में उसने अपने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. गोली संवेदक के जबरे को चीरते हुए बाहर निकल गयी.
यह भी पढ़ें - गया में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले दौड़े तो कमरे में संजीव गंभीर स्थिति पड़े देखा. आनन-फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.
हालांकि, संवेदक ने खुद को क्यों गोली मारी इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है. सूत्र के मुताबिक संवेदक कर्ज में डूबा हुआ था और एक सीमेंट व्यवसाई ने इनके ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी.
यह भी पढ़ें - भोजपुर: ईंट-भट्ठा के मैनेजर की सोये अवस्था में गोली मारकर हत्या
लाइसेंसी बंदूक और कारतूस जब्त
टाउन थानाध्यक्ष शंभू नाथ यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही संवेदक के घर पर पहुंचकर कमरे को सील कर दिया गया. एक लाइसेंसी बंदूक के साथ चार जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही घायल का बयान लेने की कोशिश भी की जा रही है.