ETV Bharat / state

बिहार में शराबबंदीः दो जिलों से भारी मात्रा में शराब के 7 तस्कर गिरफ्तार - दुर्गावती थाना क्षेत्र

अवैध शराब की खेप झारखंड के मधुपुर से खगड़िया जिला ले जाई जा रही थी. गिरफ्तार तस्करों में खगड़िया जिले के अलौली थाना अंतर्गत बथनाहा गांव निवासी विनोद कुमार और देवघर जिले के कुंडा थाना अंतर्गत भंडारकोला गांव निवासी उदय यादव शामिल हैं.

bihar
bihar
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 1:09 PM IST

बांका/कैमूर: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब तस्करी का कारोबार फल फूल रहा है. बांका में अलग-अलग जगहों से पुलिस ने शराब बरामद किया है. साथ ही शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पहला मामला कटोरिया थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 20 पेटी अवैध विदेशी शराब लोड करके जा रहे एक ऑटो को जब्त कर लिया. साथ ही दो शराब तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया.

मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज
अवैध शराब की खेप झारखंड के मधुपुर से खगड़िया जिला ले जाई जा रही थी. गिरफ्तार तस्करों में खगड़िया जिले के अलौली थाना अंतर्गत बथनाहा गांव निवासी विनोद कुमार और देवघर जिले के कुंडा थाना अंतर्गत भंडारकोला गांव निवासी उदय यादव शामिल हैं. इस मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया गया है.

liquor in bihar
जब्त पिकअप वैन

तस्करों को भेजा गया जेल
दूसरा मामला भी कटोरिया थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने आरपाथर के पास से 480 बोतल के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने पंजवारा चेकपोस्ट से 36 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए तस्करों को जेल भेज दिया गया है.

liquor in bihar
गिरफ्तार तस्कर

ये भी पढ़ेः अगर आपका बिजली बिल बकाया है तो हो जाइए सावधान, विभाग काट रहा कनेक्शन

50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
कैमूर जिले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है. मामला दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुल्हड़ियां मोड़ के पास एनएच 2 का है. यहां पुलिस ने एक पिकअप वैन से 50 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों तस्कर रोहतास जिला थाना दिनारा के नरवर गांव के रहने वाले हैं. पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है.

बांका/कैमूर: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब तस्करी का कारोबार फल फूल रहा है. बांका में अलग-अलग जगहों से पुलिस ने शराब बरामद किया है. साथ ही शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पहला मामला कटोरिया थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 20 पेटी अवैध विदेशी शराब लोड करके जा रहे एक ऑटो को जब्त कर लिया. साथ ही दो शराब तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया.

मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज
अवैध शराब की खेप झारखंड के मधुपुर से खगड़िया जिला ले जाई जा रही थी. गिरफ्तार तस्करों में खगड़िया जिले के अलौली थाना अंतर्गत बथनाहा गांव निवासी विनोद कुमार और देवघर जिले के कुंडा थाना अंतर्गत भंडारकोला गांव निवासी उदय यादव शामिल हैं. इस मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया गया है.

liquor in bihar
जब्त पिकअप वैन

तस्करों को भेजा गया जेल
दूसरा मामला भी कटोरिया थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने आरपाथर के पास से 480 बोतल के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने पंजवारा चेकपोस्ट से 36 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए तस्करों को जेल भेज दिया गया है.

liquor in bihar
गिरफ्तार तस्कर

ये भी पढ़ेः अगर आपका बिजली बिल बकाया है तो हो जाइए सावधान, विभाग काट रहा कनेक्शन

50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
कैमूर जिले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है. मामला दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुल्हड़ियां मोड़ के पास एनएच 2 का है. यहां पुलिस ने एक पिकअप वैन से 50 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों तस्कर रोहतास जिला थाना दिनारा के नरवर गांव के रहने वाले हैं. पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.